25.1 C
New Delhi
Tuesday, September 10, 2024
spot_img
HomeमौसमWeather Update: बिहार में लू से 22 और लोगों की हुई मौत,...

Weather Update: बिहार में लू से 22 और लोगों की हुई मौत, दिल्ली-एनसीआर में हीट वेव जारी, 19 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

Weather Update: उत्तर भारत में इस समय लू का प्रकोप चरम पर है। दिल्ली, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में अत्यधिक गर्मी का असर देखा जा रहा है।

Weather Update: उत्तर भारत में इस समय लू का प्रकोप चरम पर है। दिल्ली, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में अत्यधिक गर्मी का असर देखा जा रहा है। हालिया खबरों के अनुसार, बिहार में लू से 22 और लोगों की मौत हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में हीट वेव का प्रकोप जारी है। इससे निपटने के लिए दिल्ली में 19 जून तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष मानसून की रफ्तार में कमी आई है। यह स्थिति उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में देखी जा रही है, जिसके कारण लू और गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। आने वाले दो से तीन दिनों तक लोगों को गर्मी सताएगी। इसके बाद हल्की बारिश और तेज हवा चलने से भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

बिहार में लू से अब तक 100 लोगों की मौत

बिहार में भीषण गर्मी और उमस का कहर जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 22 लोग अपनी जान गंवा चुके है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आगामी 72 घंटों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अरवल जिले के सदर अस्पताल में लू लगने से पांच, छपरा और पटना जिले में चार-चार, कैमूर जिले के मोहनिया और गया में तीन-तीन, आरा में दो और औरंगाबाद जिले में एक मरीज की मौत हो चुकी है।

भीषण गर्मी के चलते 19 जून तक स्कूल रहेंगे बंद

बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में पटना के जिलाधिकारी एस. कपिल अशोक ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को अगले दो दिनों यानी 19 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 72 घंटों तक पटना जिले में भीषण गर्मी और उमस की स्थिति रहने का संभावना है। ऐसे में पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 19 जून तक रोक लगा दी गई है।

दिल्ली-एनसीआर में हीट वेव जारी

दिल्ली एनसीआर में भी भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। हीट वेव से लोगों का बहुत बुरा हाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने कहा कि आगामी दो दिनों में हल्की बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। कई जगह पारा भी लगातार 46 डिग्री के पार पहुंचा हुआ है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भीषण गर्मी के चलते हीट वेव से पीड़ित मरीज अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों गर्मी का सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया था। इसके साथ राजघानी में लोग जल संकट और बिजली कटौती जैसी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं।

चार दिनों में इन राज्यों आएगा मानसून : आईएमडी

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
94 %
5.1kmh
75 %
Tue
33 °
Wed
36 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular