16.1 C
New Delhi
Friday, February 14, 2025
HomeमौसमWeather update:   बादलों ने बदला दिल्ली का मौसम,  यूपी-बिहार में बारिश और ओले...

Weather update:   बादलों ने बदला दिल्ली का मौसम,  यूपी-बिहार में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल

Weather update: मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के ऊपर हवा का दबाव बढ़ने से नम और गर्म हवा प्रदेश के ऊपर टकरा रही हैं। आने वाले दिनों बारिश के साथ ओले गिर सकते है।

Weather update: देशभर में मौसम एक बार फिर बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के ऊपर हवा का दबाव बढ़ने से नम और गर्म हवा ऊपर टकरा रही हैं। इससे अगले दो दिन में कई राज्‍यों में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। देश की राजधानी दिल्‍ली सहित कई राज्‍यों में बारिश होने की संभावना है। दिल्‍ली, यूपी, बिहार, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश सहित कई राज्‍यों में कल से बादलों में डेरा डाल दिया है। जयपुर सहित कई शहरों में मंगलवार को सुबह सूूूर्य देव के दर्शन ही नहीं हुुुए। बादलों की वजह से सर्दी बढ़ गई है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में 16 फरवरी ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी।

आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य और उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आज देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली एनसीआर, राजस्‍थान, बिहार, यूपी, पंजाब सहित कई राज्‍यों में बारिश होने के आसार है। अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 15 और 16 फरवरी को आसमान साफ रहेगा।

दिल्‍ली में हल्‍की बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्‍ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रह सकता है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में 16 फरवरी ठंड का असर बरकरार रहने की उम्मीद है। राजधानी में हल्का कोहरा भी वापसी होगी। यह सुबह के समय ही नजर आएगा। दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी।

यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश और बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। आने वाले दो दिन तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भी कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश और पूर्वी यूपी में ओले गिरने की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, बिहार में भी 15 फरवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पटना सहित दक्षिण बिहार के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। ठंडी हवाओं के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी। है। साथ ही, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

पहाड़ों पर बर्फबारी

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण कई मैदानी इलाकों में कोल्ड वेव जारी है।हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग भागों में शीतलहर चल रही है। इसका असर मैैैैैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है। नीनवहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
51 %
3.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °

Most Popular