28.7 C
New Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटRakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: 21 फरवरी को गोवा में कपल...

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: 21 फरवरी को गोवा में कपल करेगा शादी, वेडिंग कार्ड हुआ वायरल

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड में एक और जोड़े की शादी होने जा रही है। जल्द ही आलीशान तरीक़े से गोवा में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी शादी करने वाले हैं। उनके वेडिंग कार्ड की पहली झलक भी मीडिया के सामने आ चुकी है।

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ख़बर है कि आने वाली 21 फरवरी को कपल गोवा में सात फेरे लेगा। इस खास दिन से पहले उनकी शादी का कार्ड वायरल हो गया है।

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के वेडिंग कार्ड की पहली झलक सामने आते ही फैंस क्रेज़ी हो गए हैं। वह रकुल और जैकी को शादी की ढेरों शुभकामनाएँ दे रहें हैं। दोनों स्टार्स के घरों में शादी की तैयारियां  जोरो-शोरो से शुरू हो चुकी हैं। रकुल और जैकी की शादी का इनविटेशन कार्ड भी बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट है।

बता दें कि कार्ड में दो पन्ने हैं। कवर पेज पर रकुल और जैकी ने शादी के कार्ड को एक सफेद और नीले रंग की थीम दी है। साथ ही इसके ऊपर बीच साफ़ नज़र आ रहा है। इस कार्ड के ऊपर एक सर्किल बना है जिसमें ऊपर के हिस्से में लिखा है Rakul and Jackky। नीचे की तरफ़ लिखा है #ABDONOBHAGNA NI ।

कार्ड के दूसरे पेज में फेरों की तारीख के बारे में बताया गया है जो कि 21 फरवरी को है। कार्ड के रंग को देखकर, कोई यह मान सकता है कि यह समंदर किनारे की शादी होने जा रही है। शादी गोवा में होगी और फिलहाल कोई बड़ा रिसेप्शन करने की प्लानिंग नहीं है। रकुल और जैकी ने पहले अपनी शादी विदेश में करने का इरादा किया था। मगर अब कपल गोवा में ही शादी करेगा।

वैसे खबर तो यह भी आ रही है कि उनकी इस शादी में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। यही वजह है कि रकुल और जोकी पीएम की वापसी का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, पीएम मोदी लक्षद्वीप ट्रिप के दौरे पर गए हैं। अब जबकि पीएम के आने का दिन तय हो चुका है तो उन्होंने उस हिसाब से अपनी शादी की तारीख तय की है। अब रकुल और जैकी की शादी गोवा में 21 फरवरी को होना तय हुई है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
28.7 ° C
28.7 °
28.7 °
79 %
3.1kmh
98 %
Tue
36 °
Wed
39 °
Thu
37 °
Fri
28 °
Sat
33 °

Most Popular