Shloka Mehta Ambani: श्लोका इंडो वेस्टर्न से लेकर सुंदर साड़ियों तक, उन्होंने अब तक सभी कुछ आजमाया है और हर एक लुक में बिल्कुल आउटस्टैडिंग लगी हैं। अब एकबार फिर से श्लोका ने अपनी एथनिक साड़ी चॉइस के मामले में सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस बार तो उन्होंने अपनी सासु मां नीता अंबानी को भी फेल कर दिया है। क्योंकि श्लोका के न्यू कलेक्शन में शामिल हुआ है रेट्रो लुक। पिंक कलर की साड़ी इतनी ज्यादा यूनिक है कि सबका अटेंशन अपनी ओर खींच रही है।
दरअसल इस बार, श्लोका ने ओम्ब्रे साड़ी में मीडिया की पूरी हाईलाइट बटोर ली है। श्लोका की यह रेट्रो साड़ी फ़ैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन की है। इस ओम्ब्रे ड्रेप साड़ी में श्लोका हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं।
ब्रीजी शिफॉन पिंक और वाइट रंग की साड़ी की खूबसूरती देखती और भी खिल गई जब इसे श्लोका ने अनोखे ढंग से ड्रेस किया। हेमलाइन और पल्लू पर डेलीकेट फ्लोरल मोटिफ्स के साथ गुलाबी और लाल रंग की डिटेलिंग थी।
लेस के बॉर्डर ने साड़ी की सुंदरता को और भी बढ़ा दिया। फ़ैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर श्लोका मेहता अंबानी की तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके लेबल की साड़ी में कमाल लग रही हैं। वाकई इस गुलाबी ओम्ब्रे साड़ी में उनका लुक रेट्रो स्टाइल वाला लग रहा है।
श्लोका ने गुलाबी रंग के फुल-स्लीव पफ्ड ब्लाउज के साथ अपने लुक में एक रेट्रो टच ऐड ऑन किया था, जिसमें क्लोज नेकलाइन पर इंट्रीकेट कढ़ाई थी। इस लुक को पूरा करने के लिए श्लोका मेहता ने मिनिमल मेकअप के साथ हल्का सा कोहल, रोजी चीक्स और गुलाबी होंठों को चुना। उन्होंने एक्सेसरीज के साथ सिंपल चॉइस रखी थी, सिर्फ उन्होंने डेलिकेट डैंगलर्स की मैचिंग के तौर पर चुना था।