Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी हुए दंगा के बाद पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा मामले में 14 दंगाई गिरफ्तार किए हैं। इस मामले में अब तक 58 दंगाइयों की गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के 14 दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 3 नामजद भी हैं, जिनके पोस्टर भी जारी हुए थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि मस्जिद वाले जगह पर पुलिस चौकी खोली जाए। वहीं सीएम के ऐलान के 24 घंटे बाद वहां अस्थायी पुलिस चौकी खोल दी गई है।
अब तक 58 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हल्द्वानी दंगा में अब तक 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नैनीताल पुलिस के मुताबिक, अरेस्ट हुए 14 आरोपियों में से शारिक और मोहम्मद दानिश के कब्जे से पुलिस से लूटी गई गन बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार दंगाइयों ने हिंसा के दौरान PAC जवान से सरकारी राइफल लूट ली थी। पुलिस ने कहा कि मोहम्मद फैजान से जिंदा पेट्रोल बम बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, अपराधियों से पुलिस से लूटी गई मैगजीन भी बरामद की गई है
मास्टरमाइंड सहित नौ आरोपियों के पोस्टर जारी
पुलिस लगातार बनभूलपूरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर शिकंजा कस रही है। हिंसा के बाद से फरार चल रहे अब्दुल मलिक सहित नौ आरोपियों के पुलिस ने पोस्टर जारी कर दिए हैं। वहीं मलिक के घर पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है।
राडो की घड़ी, सऊदी का इत्र और विदेशी करेंसी मिली
पुलिस ने दंगे के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक की कोठी कुर्क की। बाहर से सामान्य दिखने वाली लाइन नंबर 8 में बनी कोठी अंदर से आलीशान दिखी। 18 घंटे से अधिक वक्त तक चली कार्रवाई में पुलिस को बेशकीमती राडो की घड़ियां, सऊदी का इत्र और विदेशी करेंसी के साथ एक ऐसा डाइनिंग टेबल सेट मिला, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है। 30 जोड़ी से अधिक चप्पल-जूते, लाखों का झूमर और हर कमरे में पुलिस को महंगे बेड और सोफा सेट मिले।
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे और नमाज स्थल को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान भीड़ ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था। इतना ही नहीं पेट्रोल बम भी फेंके गए थे। इस दौरान आगजनी भी हुई थी और पुलिस और सरकारी कर्मी भी घायल हुए थे। हल्द्वानी हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी।