27 C
New Delhi
Friday, November 7, 2025
Homeउत्तराखंडरुद्रप्रयाग में तीर्थयात्रियों की बस अलकनंदा में गिरी, 3 की मौत, राजस्थान...

रुद्रप्रयाग में तीर्थयात्रियों की बस अलकनंदा में गिरी, 3 की मौत, राजस्थान के 5 यात्री अभी भी लापता

Bus Accident: केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ धाम की ओर जा रही एक टेम्पो ट्रैवलर बस अलकनंदा नदी में गिर गई, जिसमें 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग अब भी लापता हैं।

Bus Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ धाम की ओर जा रही एक टेम्पो ट्रैवलर बस अलकनंदा नदी में गिर गई, जिसमें 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग अब भी लापता हैं। हादसे में 8 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Bus Accident: गोगुन्दा और उदयपुर निवासी थे अधिकतर यात्री

यह बस राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुन्दा कस्बे से संबंधित एक ही परिवार के लोगों और उनके रिश्तेदारों को लेकर तीर्थ यात्रा पर निकली थी। 20 लोगों का यह दल केदारनाथ के दर्शन के बाद बद्रीनाथ के लिए रवाना हुआ था। लेकिन रास्ते में रुद्रप्रयाग से करीब 12 किलोमीटर आगे घोलतीर के पास यह बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और फिर सीधे अलकनंदा नदी में समा गई।

Bus Accident: हादसे के वक्त बस में कुल 20 लोग सवार थे

हादसे के वक्त बस में 20 यात्री सवार थे। इनमें से 8 लोग बस से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया। बाकी लोग बस के साथ नदी में गिर गए। अब तक 3 शवों को निकाला जा चुका है, जबकि 9 श्रद्धालु अब भी लापता हैं। प्रशासन ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर खोजबीन शुरू की है।

इनकी मौत हो चुकी है

  • विशाल सोनी (42), राजगढ़, मध्यप्रदेश
  • गौरी सोनी (41), पत्नी, राजगढ़, मध्यप्रदेश
  • ड्रिमी (17), सूरत, गुजरात

ये 9 लोग अब भी लापता हैं

  • रवि भवसार, शास्त्री सर्कल, उदयपुर
  • संजय सोनी, शास्त्री सर्कल, उदयपुर
  • चेतना सोनी, उदयपुर
  • सुशीला सोनी, शास्त्री सर्कल, उदयपुर
  • ललित कुमार सोनी, गोगुंदा, उदयपुर
  • मौली सोनी, पूना कुंभारिया रोड, गुजरात
  • मयूरी, सूरत, गुजरात
  • चेष्ठा, सूरत, गुजरात
  • रंजना अशोक कट्टा, मीरा रोड, ठाणे, महाराष्ट्र

ये 8 लोग रेस्क्यू किए गए

  • हेमलता सोनी, गोगुंदा, उदयपुर
  • दीपिका सोनी, मीनावास, सिरोही
  • अमिता सोनी, मीरा रोड, महाराष्ट्र
  • ईश्वर सोनी, गुजरात
  • भावना सोनी, गुजरात
  • भव्य सोनी, बॉम्बे मार्केट, गुजरात
  • पार्थ सोनी, राजगढ़, मध्यप्रदेश
  • सुमित कुमार (ड्राइवर), बैरागी कैंप, हरिद्वार

इनमें से चार गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि बाकी चार घायलों का इलाज रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में चल रहा है।

प्रशासन और राहत दलों की तत्परता

हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), एनडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर रात तक नदी में लापता लोगों की तलाश जारी रही।

सीएम धामी ने जताया शोक, राजस्थान में भी चिंता

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है और लापता श्रद्धालुओं की खोज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं, राजस्थान से देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश नेतृत्व से बातचीत कर घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

इस दुखद हादसे ने न केवल एक परिवार, बल्कि पूरे समाज को हिलाकर रख दिया है। तीर्थ यात्रा के लिए निकले श्रद्धालु जिस विश्वास और श्रद्धा के साथ देवभूमि आए थे, वह एक पल में मातम में बदल गया। अब सबकी निगाहें रेस्क्यू टीम पर टिकी हैं कि शेष 9 लापता लोगों का कोई सुराग जल्द मिले। प्रशासन की तत्परता और मदद से आशा है कि राहत कार्यों में सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें-

CBSE 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव: 2026 से साल में दो बार होगा परीक्षा आयोजन

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
16 %
2.7kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °

Most Popular