Paris Olympics: फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को शानदार और ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। इन खेलों के पहले दिन भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करने उतरे हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी आज बैडमिंटन, शूटिंग, मुक्केबाजी, रोइंग, टेनिस, हॉकी और टेबल टेनिस में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं और मेडल की उम्मीदें भी बढ़ी हैं। बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया है, जबकि शूटिंग और मुक्केबाजी में भी मजबूत दावेदारी पेश की गई है। रोइंग, टेनिस, हॉकी और टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखना रोमांचक रहेगा।
Table of Contents
मनु भाकर ने जगाई मेडल की उम्मीद
पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन (27 जुलाई) शूटिंग में भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय शूटर मनु भाकर वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। मनु भाकर ने 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में कुल 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है।
कल फाइनल में मेडल के लिए लगाएंगी निशाना
मनु भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए हैं। मनु भाकर का फाइनल कल (28 जुलाई) दोपहर भारतीय समयानुसार 3.30 बजे होगा, जिसमें वे मेडल के लिए निशाना साधेंगी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मनु भाकर को बधाई और फाइनल के लिए शुभकामनाएं! उनके इस प्रदर्शन से भारतीय खेल प्रेमियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं और सभी को उनसे मेडल की उम्मीद है।
सरबजोत, अर्जुन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल से बाहर
भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा शनिवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। सरबजोत सिंह ने क्वालिफिकेशन राउंड में नौवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में मामूली अंतर से चूक गए। उन्होंने 60 शॉट्स के बाद 577 अंक जुटाए और जर्मनी के रॉबिन वाल्टर के साथ बराबरी पर रहे, लेकिन वाल्टर ने सरबजोत से एक इनर-10 अधिक मारा और फाइनल में पहुंच गए।
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम भी असफल रही
रमिता जिंदल-अर्जुन बबुता और एलावेनिल वलारिवान-संदीप सिंह 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। रमिता और अर्जुन ने प्रत्येक 30 शॉट की सीरीज में कुल 628.7 का स्कोर किया, जबकि एलावेनिल वलारिवान और संदीप सिंह, दूसरी भारतीय टीम, 626.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहे।