25.1 C
New Delhi
Tuesday, September 10, 2024
spot_img
HomeदेशDelhi Basement Death Case: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुसने से...

Delhi Basement Death Case: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुसने से 3 स्टूडेंट्स की मौत, कोचिंग सेंटर मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार

Delhi Basement Death Case: दिल्ली में बारिश से राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाली तीन छात्राओं की मौत हो गई।

Delhi Basement Death Case: दिल्ली में बारिश से राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाली तीन छात्राओं की मौत हो गई। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राजेंद्र नगर में स्थित इंस्टीट्यूट के बेसमेंट से तीन छात्रों के शवों को बरामद किया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

कोचिंग सेंटर मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजेंद्र नगर थाने में धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कोचिंग सेंटर, बिल्डिंग मैनेजमेंट और बिल्डिंग में काम करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें बिल्डिंग के मालिक और को-ऑर्डिनेटर हैं। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

यूपी-केरल और तेलंगाना के थे छात्र

राजेंद्र नगर स्थित इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में जलभराव के कारण जान गंवाने वाले तीनों छात्रों की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डालविन हैं। पुलिस का कहना है कि श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी। जबकि तान्या सोनी तेलंगाना और नेविन डालविन केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले थे। सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने घटना के बारे में जानकारी दी।

स्वाति मालीवाल ने उठाई मांग- एक करोड़ का मुआवजा दे सरकार

सांसद स्वाति मालीवाल प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंची। उन्होंने इसे दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए हत्या बताया है। प्रदर्शन करे रहे छात्रों ने 5-5 करोड़ मुआवजे की डिमांड रखी है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर पहुंची। यहां उन्होंने विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। स्वाति मालीवाल ने छात्रों की मौत को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, तीन छात्रों की मौत कोई दुर्घटना नहीं है, बल्कि ये एक हत्या है। इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

केजरीवाल ने किया दिल्ली को बर्बाद करने का काम

इस मामले में भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सचदेव ने कहा कि यह हादसा नहीं हत्या है। देश के युवा दिल्ली आकर अपना भविष्य बनाते हैं। लेकिन, केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। सचदेवा ने सवाल उठाए कि कैसे बेसमेंट में अवैध लाइब्रेरी चल रही थी। उन्होंने कहा कि तीन बच्चे कल चले गए, पांच दिन पहले एक बच्चा चला गया।

पटेल नगर में करंट से निलेश राय की मौत

आपको बता दें कि इसी सप्ताह दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक पीजी में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय छात्र निलेश राय की करंट लगने मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण जलजमाव होने से एक बिजली के खंभे के पास बने लोहे के गेट में करंट का प्रवाह हो गया था। पीजी आवास जाते समय लोहे के गेट को पकड़ लिया और बिजली की चपेट में आ गया।

RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
94 %
5.1kmh
75 %
Tue
33 °
Wed
36 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular