33.4 C
New Delhi
Saturday, July 19, 2025
HomeखेलIPL 2025: 8 साल बाद फाइनल में पहुंची बेंगलुरु, पंजाब को 8...

IPL 2025: 8 साल बाद फाइनल में पहुंची बेंगलुरु, पंजाब को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच को आठ विकेट से जीतकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली।

IPL 2025: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह मुकाबला गुरुवार को मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया, जिसमें आरसीबी ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए महज 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह जीत न केवल आरसीबी के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही, बल्कि इसने उन्हें आठ साल बाद फाइनल में पहुंचा दिया है।

IPL 2025: पंजाब की बल्लेबाजी रही बेहद कमजोर

टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ। पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी आरंभ से ही लड़खड़ाती नजर आई। आरसीबी की घातक गेंदबाजी के सामने पंजाब की टीम 14.1 ओवर में केवल 101 रन पर ढेर हो गई। पंजाब किंग्स के लिए मार्क्स स्टॉयनिस ने सबसे अधिक 26 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 18-18 रन जोड़े। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। बल्लेबाजों की इस विफलता ने पंजाब की उम्मीदों को शुरुआती दौर में ही तोड़ दिया।

IPL 2025: आरसीबी के गेंदबाजों का दबदबा

आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड और युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए और पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। यश दयाल ने दो विकेट लिए, जबकि अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया। इन गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और आक्रामक रवैये ने पंजाब को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पिच से मिल रही उछाल और स्विंग का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।

फिल साल्ट का तूफान

102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तेज रही। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल थे।

पाटीदार ने लगाया जीत का छक्का

विराट कोहली 12 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मयंक अग्रवाल ने 13 गेंदों पर 19 रन की उपयोगी पारी खेली। कप्तान रजत पाटीदार ने अंत में तेजी से रन बटोरते हुए आठ गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए और छक्का लगाकर मैच को खत्म किया। आरसीबी ने सिर्फ 10 ओवर में दो विकेट खोकर 106 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया और फाइनल में जगह पक्की की।

पंजाब की गेंदबाजी भी रही फ्लॉप

जहां एक ओर पंजाब के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे, वहीं गेंदबाजों से भी कोई खास प्रदर्शन नहीं हो सका। काइल जैमिसन और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला, लेकिन वे आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके।

चौथी बार फाइनल में आरसीबी, क्या टूटेगा खिताबी सूखा?

आरसीबी की टीम चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी है, लेकिन तीनों बार उसे खिताबी हार का सामना करना पड़ा। इस बार टीम के पास एक बार फिर अपने 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका है।

टीम का संतुलन, अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आरसीबी इस बार खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी है। फाइनल में उसका सामना किस टीम से होगा, यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन फिलहाल आरसीबी के फैन्स इस जीत का जश्न मना रहे हैं।

नजरें अब फाइनल पर

तेज गेंदबाजों की धार, स्पिनरों की चाल और बल्लेबाजों का विस्फोटक अंदाज — आरसीबी ने हर विभाग में अपना दमखम दिखाया है। अगर यही लय फाइनल में भी बरकरार रही, तो यह कहना मुश्किल नहीं कि आरसीबी अपने पहले आईपीएल खिताब का सपना इस बार पूरा कर सकती है।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2025: एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत पर तीसरी बार जुर्माना, क्यों मिली इतनी बड़ी सजा?

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
33.4 ° C
33.4 °
33.4 °
59 %
4.1kmh
23 %
Sat
33 °
Sun
36 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular