32.8 C
New Delhi
Monday, July 14, 2025
HomeखेलIPL 2025: एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत पर तीसरी बार जुर्माना, क्यों मिली...

IPL 2025: एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत पर तीसरी बार जुर्माना, क्यों मिली इतनी बड़ी सजा?

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगा है।

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा। मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में एलएसजी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही एलएसजी का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया।

IPL 2025: ऋषभ पंत पर 30 लाख का जुर्माना

इस मैच के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में आ गए, लेकिन इस बार बल्ले से नहीं, बल्कि धीमी ओवर गति के चलते। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने पंत पर तीसरी बार ओवर रेट उल्लंघन का आरोप तय करते हुए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी 12 लाख रुपये या मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) का दंड लगाया गया है।

IPL 2025: तीसरी बार धीमी ओवर गति का उल्लंघन

आईपीएल की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित ऋषभ पंत की टीम का सीजन का तीसरा उल्लंघन है, इसलिए कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित प्लेइंग इलेवन के अन्य सभी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि इससे पहले पंत 5 अप्रैल और 26 अप्रैल को भी ओवर रेट नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें पहले भी दंडित किया जा चुका है।

बल्ले से लाजवाब, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके पंत

मैच में हालांकि ऋषभ पंत ने करिश्माई प्रदर्शन किया और सीजन का सबसे बेहतरीन शतक जड़ा। उन्होंने मात्र 61 गेंदों में नाबाद 118 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने मैदान के चारों ओर चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। पंत की यह पारी इस सीजन में अब तक का व्यक्तिगत रूप से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

IPL 2025: मिशेल मार्श ने 37 गेंदों में बनाए 67 रन

एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की। मिशेल मार्श ने भी 37 गेंदों में 67 रन बनाए और पंत के साथ एक ठोस साझेदारी निभाई। एलएसजी ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए। एक समय तो ऐसा लगा कि टीम 250 रन के पार चली जाएगी, लेकिन अंत के ओवरों में आरसीबी ने वापसी की।

आरसीबी की वापसी और जीत

228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत संतुलित रही। पावरप्ले में टीम ने 50 से ज्यादा रन बना लिए थे। बीच के ओवरों में एलएसजी के गेंदबाजों ने थोड़ी वापसी जरूर की और 123 रन के स्कोर तक आरसीबी के 4 विकेट गिरा दिए। ऐसा लग रहा था कि एलएसजी मैच पर पकड़ बना लेगी।

जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल की 107 रनों की साझेदारी

लेकिन इसके बाद आरसीबी के लिए जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 107 रनों की अटूट साझेदारी कर एलएसजी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उनकी साझेदारी ने आरसीबी को 19 अंकों के साथ लीग स्टेज में टॉप-2 में पहुंचा दिया और अब टीम क्वालीफायर 1 में खेलेगी।

एलएसजी का सीजन समाप्त

एलएसजी ने इस सीजन 14 में से सिर्फ 6 मैच जीते और कुल 12 अंकों के साथ अंक तालिका में छठवें स्थान पर रही। लगातार असंतुलित प्रदर्शन और धीमी ओवर गति जैसी रणनीतिक गलतियों के चलते टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

यह भी पढ़ें:-

गौतम गंभीर की पहली पसंद क्यों बने शुभमन गिल? ये हैं 5 कारण

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
59 %
4.7kmh
100 %
Mon
30 °
Tue
34 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
29 °

Most Popular