Loksabha election 2024: पुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी और बीजेपी नेता सं बित पात्रा द्वारा भगवान जगन्ननाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर की गई एक टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, संबित पात्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान भगवान जगन्ननाथ और पीएम मोदी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया कि विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हो गए। दरअसल, संबित पात्रा का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में बीजेपी नेता किसी ओड़िया टीवी चैनल से बातचीत कर रहे हैं। इसमें संबित पात्रा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं। संबित पात्रा की इस टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी दलों के नेता इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। विवाद बढ़ने के बाद संबित पात्रा ने इस पर माफी मांग ली है।
Table of Contents
नवीन पटनायक ने दी तीखी प्रतिक्रिया:
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बीजेपी नेता संबित पात्रा के इस बयान पर प्र तिक्रिया देते हुए निंदा की। नवीन पटनायक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ऐसे बयान भगवान जगन्नाथ के लाखों भक्तों की भावनाओं को आहत करते हैं और यह महाप्रभु जगन्नाथ की पवित्रता का अपमान है।
साथ ही नवीन पटनायक ने अपनी पोस्ट में बीजेपी से आग्रह किया है कि देवता को राजनीतिक चर्चा में ना घसीटें। पटनायक ने पोस्ट में महाप्रभु जगन्नाथ को ब्रह्मांड के भगवान बताते हुए कहा कि किसी इंसान से महाप्रभु की तुलना करना और भगवान को किसी इंसान का भक्त बताना भगवान का अपमान है। पटनायक का कहना है कि इससे करोड़ों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है।
संबित पात्रा ने मांगी माफी:
अब बीजेपी नेता और पुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी संबित पात्रा ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि कि उनकी जुबान फिसल गई थी। संबित पात्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि पुरी में पीएम नरेन्द्र मोदी के रोड़ शो की भारी सफलता के बाद कई मीडिया चैनलों से बातचीत की। बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने हर जगह यह उल्लेख किया कि पीएम मोदी एक उत्साही और भगवान जगन्नाथ के भक्त हैं। एक जगह इसका उल्टा उच्चारण कर दिया।
करेंगे प्रायश्चित रखेंगे तीन दिन का उपवास:
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि वह भी जानते हैं और सभी लोग समझते हैं। पात्रा ने नवीन पटनायक से कहा कि किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा ना बनाएं। कभी कभी जुबान भी फिसल जाती है। इसके साथ ही संबित पात्रा ने ओड़िया भाषा में खुद का एक वीडियो जारी किया।
इस वीडियो में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वह महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करते हैं और उनसे जो भूल हुई है उसके सुधार और पश्चाताप के लिए अगले तीन दिन तक उपवास करेंगे।
कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी खुद मांगे माफी:
संबित पात्रा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजेपी नेता संबित पात्रा का कहना है कि महाप्रभु भगवान जगन्नाथ नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं। कांग्रेस ने कहा कि ऐसा बयान महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का घोर अपमान है।
साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि संबित पात्रा के बयान से भगवान के करोड़ों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी भक्ति में डूबे संबित पात्रा ने यह पाप किया है, उनको ऐसा नहीं कहना चाहिए था। साथ ही कांग्रेस का कहना है कि इस घृणित बयान के लिए खुद नरेन्द्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।
आप पार्टी बोली यह भगवान का अपमान है:
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी संबित पात्रा के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा कि यह भगवान का अपमान है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चह बीजेपी के इस बयान की कड़ी निंदार करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि वे भगवान से भी ऊपर हैं, अब बीजेपी ने यह सोचना शुरू कर दिया है। साथ ही केजरीवाल ने इसे अहंकार की पराकाष्ठा बताया है।