27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeBlogMutual Fund : SIP से निवेश पहली बार 20,000 करोड़ के पार,...

Mutual Fund : SIP से निवेश पहली बार 20,000 करोड़ के पार, स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में रौनक बरकरार

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश पहली बार अप्रैल 2024 में 20,000 करोड़ रुपये के पार चला गया है।

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए निवेश पहली बार अप्रैल 2024 में 20,000 करोड़ रुपए के पार हो गया। म्यूचुअल फंड ऑपरेट करने वाले एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की संस्था एम्फी ने इसके आंकड़े जारी किए है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में एसआइपी से रिकॉर्ड 20,371 करोड़ रुपए का निवेश आया जो 2023 के अप्रैल में केवल 13,727 करोड़ रुपए था। एक साल में ही एसआईपी से निवेश 48 प्रतिशत बढ़ गया। इसका मतलब एसआईपी की लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

इक्विटी फंड्स मेें निवेश में गिरावट

हालांकि, अप्रैल में इक्विटी फंड्स मेें निवेश 16.4 प्रतिशत घटकर 18,917 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। यह मार्च में 22,633 करोड़ रुपए रहा था। पिछले 12 महीने में पहली बार निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से भी पैसे निकाले हैं। बीते महीने डेट फंड्स में रिकॉर्ड 1.90 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।

स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में रौनक बरकरार

अप्रैल महीने में इक्विटी फंड्स में स्मॉल कैप फंड्स में 2208.70 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। जबकि मार्च 2024 में 94 करोड़ रुपए का आउटफ्लो देखने को मिला था। मिडकैप फंड्स में 1793.07 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। यह मार्च के 1018 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं, अप्रैल में लॉर्ड कैप फंड्स में 357.56 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो कि पिछले महीने के 2128 करोड़ रुपए से कम है।

एसआईपी से ऐसे बढ़ा निवेश

अक्टूबर में 16,928 करोड़ रुपए का निवेश
नवंबर में 17,073 करोड़ रुपए का निवेश
दिसंबर में 17,610 करोड़ रुपए का निवेश
जनवरी में 18,838 करोड़ रुपए का निवेश
फरवरी में 19,116 करोड़ रुपए का निवेश
मार्च में 19,271 करोड़ रुपए का निवेश
अप्रेल में 20,371 करोड़ रुपए का निवेश

गोल्ड ईटीएफ में निवेश का हाल

अक्टूबर में 841.23 करोड़ रुपए का निवेश
नवंबर में 337.37 करोड़ रुपए का निवेश
दिसंबर में 88.31 करोड़ रुपए का निवेश
जनवरी में 997.22 करोड़ रुपए का निवेश
फरवरी में 657.46 करोड़ रुपए का निवेश
मार्च में 373.36 करोड़ रुपए का निवेश
अप्रैल में 395.69 करोड़ रुपए का निवेश

किस इक्विटी फंड में कितना निवेश

सेक्टोरल : मार्च में 7,917 करोड़ रुपए का निवेश, अप्रैल में 5,166 करोड़ रुपए का निवेश
लार्ज एंड मिड: मार्च में 3,215 करोड़ रुपए का निवेश, अप्रैल में 2639 करोड़ रुपए का निवेश
स्मॉल कैप : मार्च में 94.17 करोड़ रुपए का निवेश, अप्रैल में 2208 करोड़ रुपए का निवेश
मिड कैप : मार्च में 1,017 करोड़ रुपए का निवेश, अप्रैल में 1793 करोड़ रुपए का निवेश
मल्टी कैप : मार्च में 1,827 करोड़ रुपए का निवेश, अप्रैल में 2724 करोड़ रुपए का निवेश
वैल्यू फड्स : मार्च में 1,708 करोड़ रुपए का निवेश, अप्रैल में 1987 करोड़ रुपए का निवेश
फ्लेक्सी कैप : मार्च में 2,738 करोड़ रुपए का निवेश, अप्रैल में 2173 करोड़ रुपए का निवेश
लार्ज कैप : मार्च में 2,128 करोड़ रुपए का निवेश, अप्रैल में 357 करोड़ रुपए का निवेश

RELATED ARTICLES
New Delhi
light rain
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
100 %
2.1kmh
100 %
Sun
30 °
Mon
38 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Thu
31 °

Most Popular