33 C
New Delhi
Thursday, July 17, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसरेल यात्रा, क्रेडिट कार्ड और पैन समेत बदल रहे ये 6 नियम,...

रेल यात्रा, क्रेडिट कार्ड और पैन समेत बदल रहे ये 6 नियम, रोजमर्रा की जिंदगी पर होगा असर

Rule Changes: 1 जुलाई से लागू होने वाले इन नियमों से यात्रा, बिल पेमेंट, कैश निकासी और पैन से जुड़े कामों में सीधा असर पड़ेगा। ऐसे में पहले से तैयारी कर लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें।

Rule Changes: 1 जुलाई 2025 से आम लोगों की रोजमर्रा की गतिविधियों, खर्च और जरूरी कामों से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। रेलवे से लेकर एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक, पैन कार्ड नियमों से लेकर क्रेडिट कार्ड पेमेंट और वॉलेट लेनदेन तक, ये बदलाव आपकी जेब पर असर डालने वाले हैं। ऐसे में इन नियमों को जानना जरूरी है ताकि आप समय पर तैयारी कर सकें और किसी परेशानी से बच सकें।
आइए जानते हैं 1 जुलाई से लागू होने जा रहे 6 अहम बदलाव

Rule Changes: पैन बनवाने के लिए आधार अनिवार्य

अगर आप नया पैन कार्ड बनवाने की योजना बना रहे हैं, तो अब आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा। बिना आधार कार्ड के नया पैन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। इसके अलावा जिनके पास पहले से पैन और आधार दोनों हैं, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक लिंक कराना होगा। समय सीमा तक लिंक न कराने पर पैन कार्ड अमान्य हो सकता है और जुर्माना भी देना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपने अभी तक पैन-आधार लिंक नहीं किया है, तो जल्द करा लें।

Rule Changes: रेलवे टिकट बुकिंग में ओटीपी अनिवार्य

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए 1 जुलाई से नया नियम लागू किया है। अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करते समय आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जब तक आप इस ओटीपी को सत्यापित नहीं करेंगे, आपकी टिकट बुकिंग पूरी नहीं मानी जाएगी। इससे एजेंटों की मनमानी रुकेगी और आम यात्रियों को बुकिंग में आसानी होगी।

Rule Changes: रेलवे का किराया बढ़ेगा, लंबी दूरी की यात्रा महंगी

1 जुलाई से रेलवे ने नॉन-एसी कोच के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी कोच के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी का फैसला किया है। हालांकि, 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए लोकल और सामान्य सेकेंड क्लास के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। 500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर सेकेंड क्लास का किराया 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को जेब ढीली करनी होगी।

Rule Changes: क्रेडिट कार्ड और वॉलेट पर अतिरिक्त चार्ज

एचडीएफसी बैंक ने 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड और वॉलेट इस्तेमाल पर नए चार्ज लागू कर दिए हैं। ड्रीम 11, एमपीएल, रमी कल्चर जैसे गेमिंग ऐप्स पर अगर आप महीने में 10,000 रुपए से ज्यादा खर्च करते हैं, तो 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यही शुल्क पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज जैसे वॉलेट्स में 10,000 रुपए से अधिक लोड करने पर भी लगेगा। अगर बिजली, पानी, गैस जैसे बिल का पेमेंट 50,000 रुपए से ज्यादा हुआ, तो वहां भी यह अतिरिक्त चार्ज लागू होगा। इससे वॉलेट और कार्ड का इस्तेमाल महंगा होगा।

Rule Changes: क्रेडिट कार्ड भुगतान में बदलाव

आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार, अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान केवल भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) के माध्यम से ही किया जा सकेगा। इससे क्रेड, फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म पर इसका असर पड़ेगा, क्योंकि अभी केवल आठ बैंकों ने इस सुविधा को बीबीपीएस पर लाइव किया है। इससे उपभोक्ताओं को पेमेंट करते समय विकल्प सीमित रह सकते हैं।

Rule Changes:एटीएम से कैश निकालना महंगा होगा

आईसीआईसीआई बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया है। अब आईसीआईसीआई के ग्राहक अगर किसी अन्य बैंक के एटीएम से महीने में तीन बार से अधिक पैसे निकालते हैं, तो हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपए का शुल्क लगेगा। वहीं, गैर-वित्तीय लेनदेन जैसे मिनी स्टेटमेंट निकालने पर 8.50 रुपए का शुल्क लगेगा। इससे एटीएम से पैसे निकालने की लागत बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

शादीशुदा जोड़ों के लिए फायदेमंद योजना: हर महीने पाएं ₹9,250 की सुरक्षित इनकम

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
33 ° C
33 °
33 °
49 %
5.9kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
38 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
27 °

Most Popular