17.1 C
New Delhi
Wednesday, November 19, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसSBI Sarvottam FD: SBI की इस स्कीम में अब मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज,...

SBI Sarvottam FD: SBI की इस स्कीम में अब मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज, सिर्फ 730 दिन का इन्वेस्टमेंट… और जबरदस्त फायदा

SBI Sarvottam FD : स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने एक स्‍पेशल FD स्‍कीम के तहत ब्‍याज को बढ़ा दिया है।

SBI Sarvottam FD: आप एमडी में निवेश करना चाहते है और आप ज्यादा ब्याज के साथ अच्छा रिटर्न चाहे है तो आपके के लिए यह काम की खबर है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एक स्‍पेशल FD स्‍कीम के तहत ब्‍याज को बढ़ा दिया है। संशोधित ब्‍याज का रिटेल निवेशकों और बल्‍क में पैसा लगाने वालो को अच्छा मुनाफा मिलने वाला है। ब्‍याज में बढ़ोतरी के बाद यह स्‍कीम में निवेशकों को कम टेन्‍योर पर ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा। एसबीआई की स्‍पेशल एफडी के ब्‍याज में संशोधन 15 मई 2024 से लागू हो गया है।

डिपॉजिटर्स को रेगुलर एफडी रेट्स से और ज्‍यादा रिटर्न

एसबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, यह स्‍कीम एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट है। इसको बीते साल ही लॉन्च किया था। इस योजना के तहत निवेशकों को ज्‍यादा लाभ दिया जा रहा है। अब ब्‍याज में बढ़ोतरी से डिपॉजिटर्स को रेगुलर एफडी रेट्स से और ज्‍यादा रिटर्न मिलने वाला है। आपको बता दें कि एसबीआई ने अब 46 से 179 दिनों की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 25 से 75 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है। जिससे अब आपको पहले की ब्याज दर से ज्यादा ब्याज मिलेगा।

जानिए बैंक ने कितना बढ़ाया ब्‍याज

पब्लिक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्वोत्तम एफडी स्‍कीम के तहत डिपॉजिट ब्‍याज में 75 बीपीएस का इजाफा किया है। अब एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्‍कीम के तहत बैंक दो साल के टैन्योर पर आपको 7.4 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा। वहीं, एक साल के टेन्‍योर के लिए इस योजना में ब्‍याज 7.10 फीसदी हो गया है।

सीनियर सिटीजन को कितना फायदा

सर्वोत्तम फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट योजना में आम लोगों के साथ सीनियर सिटीजन को भी अच्छा फायदा मिल रहा है। सीनियर सिटीजन को जनरल निवेशकों की तुलना में इस योजना के तहत 50 बेसिस पॉइंट्स ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है। इस प्रकार से इस योजना में सीनियर सिटीजन को 2 साल (730 दिन) के टेन्‍योर पर 7.9 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है। वहीं एक साल के टेन्‍योर के लिए सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा।

बल्‍क निवेशकों के लिए ब्‍याज

यदि कोई 2 करोड़ रुपये या उससे ज्‍यादा का निवेश सर्वोत्तम फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट योजना में करते हैं तो इस एफडी योजना के तहत आम नागरिकों को एक साल के टेन्‍योर के लिए 7.30 फीसदी ब्‍याज दिया जाएगा। इसके अलावा 2 साल के टेन्‍योर के लिए 7.40 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन की बात करें तो उनको एक साल के टेन्‍योर के लिए 7.80 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है। 2 साल के टेन्‍योर के लिए 7.90 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है।

आम लोगों के लिए SBI की नई ब्याज दरें

  • 7 दिन से 45 दिन : 3.50 फीसदी
  • 46 दिन से 179 दिन : 5.50 फीसदी (पहले 5.25 फीसदी)
  • 180 दिन से 210 दिन : 6.00 फीसदी
  • 211 दिन से 1 साल से कम : 6.25 फीसदी
  • 1 साल से 2 साल से कम : 6.80 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल से कम : 7.00 फीसदी (सबसे ज़्यादा ब्याज दर)
  • 3 साल से 5 साल से कम : 6.75 फीसदी
  • 5 साल से 10 साल : 6.50 फीसदी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD पर नई ब्याज दरें

  • 7 दिन से 45 दिन: 4 फीसदी
  • 46 दिन से 179 दिन: 6.00 फीसदी
  • 180 दिन से 210 दिन: 6.50 फीसदी
  • 211 दिन से 1 साल से कम: 6.75 फीसदी
  • 1 साल से 2 साल से कम: 7.30 फीसदी
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम: 7.50 फीसदी (उच्चतम ब्याज दर)
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम: 7.25 फीसदी
  • 5 वर्ष से 10 वर्ष: 7.50 फीसदी
- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
72 %
1kmh
3 %
Tue
22 °
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °

Most Popular