29.4 C
New Delhi
Wednesday, June 18, 2025
HomeबिहारHeatwave: बिहार में लू से 10 मतदानकर्मियों समेत 73 लोगों की मौत

Heatwave: बिहार में लू से 10 मतदानकर्मियों समेत 73 लोगों की मौत

Heatwave: प्रदेश में लू के कारण मरने वालों की संख्या 73 हो गई है। मौतें लू से हो रहीं, लेकिन प्रशासन पुष्टि नहीं कर रहा है, मगर लोग सड़क पर जान गंवा रहे। गर्मी में जान देने वालों में 10 मतदानकर्मी बताए जा रहे है।

Heatwave: इस समय पूरे भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। बिहार में भी आसमान से आग बरस रही है। झुलसाने वाली गर्म हवा के थपेड़ों से सभी का बहुत बुरा हाल है। प्रदेश में लू के कारण मरने वालों कीसंख्या 73 हो गई है। मौतें लू से हो रहीं, लेकिन प्रशासन पुष्टि नहीं कर रहा है, मगर लोग सड़क पर जान गंवा रहे। गर्मी में जान देने वालों में 10 मतदानकर्मी बताए जा रहे है। बीते दिनों स्कूल में बच्चे बेहोश होने के कारण बिहार में अगले कुछ दिनों तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है।

लू ने 73 लोगों की जान

प्रदेश की राजधानी पटना सहित कई जिलों में लू का कहर देखने को मिल रहा है। सड़क, बस स्टैंड, स्टेशन पर चलने या मतदान की तैयारी कर रहे लोगों की मौत की संख्या 73 हो गई है। गुरुवार को औरंगाबाद में सर्वाधिक 15 मौतें हुईं। इसके बाद पटना में 11 मौतों की खबर सामने आई है। भोजपुर में पांच मतदानकर्मियों सहित 10 की मौत हुई है। वहीं, रोहतास में आठ, कैमूर में पांच, गया में चार, मुजफ्फरपुर में दो के अलावा बेगूसराय, जमुई, बरबीघा और सारण में एक-एक आदमी की मौत हुई है। आसमान से आग बरसने के कारण सड़के और बाजारों में संनाटा पसरा हुआ है।

लू से जान गंवाने वालों की कोई पुष्टि या अनुग्रह राशि नहीं

प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर तैयारियों की जा रही है। आम लोगों के साथ साथ मतदानकर्मियों पर भी संकट मंडरा रहा है रोहतास में मतदान ड्यूटी वाले दो शिक्षकों की मौत की खबर है। भोजपुर में एकमुश्त पांच मतदानकर्मियों की मौत हो गई। मतदान में लगे या सरकारी ड्यूटी के दौरान इस तरह जान गंवाने वालों को भी मुआवजा दिए जाते समय मौत की वजह का प्रमाण देना होगा। दो दिनों में सड़क या बस स्टैंड पर मरने वालों की प्रशासनिक पुष्टि नही की जा रही है और ना ही अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया गया है।

बारिश ने कई जिलों को दी राहत

गुरुवार की रात प्रदेश की राजधानी पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही ठंडी हवा चलने से लोगों को काफी राहत मिली। शुक्रवार की सुबह फिर धूप के साथ हुई है। शुक्रवार को सर्वाधिक 47.1 डिग्री तापमान बक्सर में दर्ज हुआ। वहीं, औरंगाबाद में 46.1 डिग्री, डेहरी में 46 डिग्री, गया में 45.2 डिग्री, अरवल में 44.8 डिग्री और भोजपुर में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री दर्ज किया गया।

गर्मी के कारण 100 से ज्यादा बच्चे हो गए थे बेहोश

आपको बता दें कि बिहार में बुधवार को 100 से ज्यादा बच्चे और शिक्षक स्कूलों में लू के कारण बेहोश हो गए था। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आठ जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया था। हालांकि गुरुवार को स्कूल खुले, लेकिन बच्चों को वापस घर भेज दिया गया। वहीं, शिक्षकों को दोपहर बाद डेढ़ बजे तक बैठाए रखा गया।

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
29.4 ° C
29.4 °
29.4 °
80 %
2.1kmh
99 %
Wed
35 °
Thu
36 °
Fri
35 °
Sat
39 °
Sun
37 °

Most Popular