30.7 C
New Delhi
Friday, July 4, 2025
HomeबिजनेसRBI Fines: ICICI और यस बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, RBI ने...

RBI Fines: ICICI और यस बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, RBI ने लगाया इतने करोड़ का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

RBI Fines : भारतीय रिजर्व बैंक (आरआईबी) ने यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दोनों बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है।

RBI Fines : भारतीय रिजर्व बैंक (आरआईबी) की बैंकों पर सख्ती जारी है। जो बैंक तय नियमों का पालन नहीं करता है, लापरवाही या मनमानी करते है तो उनके खिलाफ केंद्रीय बैंक कड़ी कार्रवाई करता है। इस कड़ी में आरबीआई ने दो बड़े प्राइवेट बैंकों के ख‍िलाफ एक्शन लिया है। इन पर 1.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक पर यह कार्रवाई की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय बैंक ने कई निजी और सरकार बैंकों के खिलाफ एक्शन लिया है।

इसलिए दोनों बैंकों पर लगा जुर्माना

केंद्रीय बैंक ने जुर्माना निर्देशों का पालन नहीं करने और आंतरिक/कार्यालय खातों के अनधिकृत संचालन की वजह से लगाया है। बैंकिंग नियमन अधिनियम, 1949 के तहत यह कार्रवाई की गई है। आरबीआई को पता चला है कि दोनों बैंकों ने केंद्रीय बैंक के निर्देशों का पालन नहीं किया। यह जुर्माना बैंकिंग उद्योग में अनुपालन और नियामक दिशानिर्देशों के पालन के महत्व को बताता है।

ICICI Bank पर इतना जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक ने 21 मई, 2024 को कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से ICICI बैंक लिमिटेड बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरबीआई ने इस बैंक पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने एक बयान जारी कर बताया कि यह जुर्माना बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 46(4)(i) के साथ धारा 47A(1)(c) के प्रावधानों के तहत RBI में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए लगाया गया है।

नियम न मानना यस बैंक पर पड़ा भारी

आईसीआईसीआई बैंक के अलावा यस बैंक पर भी आरबीआई की ​गाज ​गिरी है। केंद्रीय बैंक ने यस बैंक पर 91 लाख रुपए की पेनाल्‍टी लगाई है। आरबीआई ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2022 में निरीक्षण के दौरान पता चला था कि यस बैंक की ओर से कई बार तय नियमों का उल्लंघन किया गया है। यस बैंक ने जीरो बैलेंस वाले खातों के लिए जुर्माना लगाया था और फंड पार्किंग और कस्टमर ट्रांजैक्शन को रूट करने के लिए ग्राहकों के नाम पर इंटरनल अकाउंट ओपन किए थे। यह सब नियमों के खिलाफ है। इसलिए यस बैंक पर यह कार्रवाई की गई।

दोनों बैंकों के शेयरों पर भी असर

आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक दोनों बैंकों के शेयरों पर भी असर देखने को मिला है। शेयर बाजार में कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर 1125 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं यस बैंक शेयर की बात करे तो इसमें 1.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही थी और ये 22.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

RELATED ARTICLES
New Delhi
light rain
30.7 ° C
30.7 °
30.7 °
71 %
3.4kmh
70 %
Fri
36 °
Sat
41 °
Sun
37 °
Mon
31 °
Tue
37 °

Most Popular