32.3 C
New Delhi
Sunday, July 20, 2025
HomeमौसमWeather Update: देशभर में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 11 की मौत,...

Weather Update: देशभर में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 11 की मौत, 8 राज्यों में रेड अलर्ट, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Weather Update: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। तेज आंधी और बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Weather Update: देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों से जारी तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सहित कई राज्यों से जान-माल के नुकसान की खबरें सामने आई हैं। अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और पेड़ गिरने से चार की मौत

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। तेज आंधी और बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। द्वारका के खरहरी नाहर गांव में एक ट्यूबवेल के कमरे पर विशालकाय पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 26 वर्षीय महिला ज्योति और उसके दो बच्चे शामिल हैं, जबकि पति अजय को मामूली चोटें आई हैं।

Weather Update: 200 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले

इसके अलावा, दिल्ली एयरपोर्ट पर भी मौसम का असर देखने को मिला। 200 से अधिक उड़ानें देर से रवाना हुईं, जबकि तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा—दो को जयपुर और एक को अहमदाबाद भेजा गया। हालांकि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने कहा कि एयरपोर्ट ऑपरेशंस सामान्य हैं।

Weather Update: उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मौतें

उत्तर प्रदेश में भी तेज हवाओं और बिजली गिरने से चार लोगों की जान चली गई। लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज जैसे जिलों में भारी बारिश और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बस्तर और महासमुंद जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं ने नुकसान पहुंचाया है।

कर्नाटक में ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरा, चालक की मौत

बेंगलुरु के कत्रिगुप्पे इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान एक पेड़ ऑटो-रिक्शा पर गिर गया, जिससे 45 वर्षीय महेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सीके अचुकट्टू बस स्टॉप के पास हुआ। भारी बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

उत्तराखंड और राजस्थान में चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 1 से 6 मई तक भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की चेतावनी दी है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और चंपावत जैसे जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में बिजली चमकने, ओले गिरने और भूस्खलन की आशंका भी जताई गई है।

राजस्थान में 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

इधर, राजस्थान में 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को जयपुर, जैसलमेर, पाली और भीलवाड़ा में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे थे। शुक्रवार को मौसम और बिगड़ने की संभावना जताई गई है।

जनजीवन प्रभावित, प्रशासन अलर्ट

दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरी इलाकों में सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा, पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की घटनाओं से लोग परेशान रहे। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं। भारतीय मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें:-

Modi Cabinet: आगामी जनगणना में शामिल होगी जाति आधारित गणना, गन्ना किसानों को भी राहत

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
65 %
3.7kmh
55 %
Sat
32 °
Sun
37 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular