27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडKargil Diwas 2024: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, अब शहीदों के परिजनों...

Kargil Diwas 2024: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, अब शहीदों के परिजनों को 10 की जगह मिलेंगे 50 लाख

Kargil Diwas 2024: देशभर में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस खास मौके पर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।

Kargil Diwas 2024: देशभर में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस खास मौके पर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। उत्तराखंड सरकार ने शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि में बड़े बदलाव की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित समारोह में कहा कि सम्मान स्वरूप आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने जा रहे है। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर शहीदों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह कदम उनके परिवारों को सम्मान देने और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार शहीदों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है और उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

नौकरी के लिए 2 नहीं बल्कि 5 साल तक कर सकते है आवेदन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल शहीदों की याद में आयोजित समारोह में कई बड़े ऐलान किए है। सीएम धामी ने शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दी है। इसके अलावा उन्होंने एक और घोषणा की है। उत्तराखंड सरकार ने कहा कि अब शहीदों के परिजन सरकारी नौकरी के लिए 2 साल नहीं, बल्कि 5 साल तक आवेदन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि इन कदमों से शहीदों के परिवारों को अधिक समर्थन और सुरक्षा मिलेगी। यह सभी घोषणाएं शहीदों के प्रति गहरा सम्मान और उनकी वीरता को सलाम करने के उद्देश्य से की गई हैं, ताकि उनके परिवारों को हर संभव सहायता और अवसर प्रदान किए जा सकें।

अमर जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि

पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर शहीदों के परिवारों को अनुग्रह राशि बढ़ाने और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की अवधि को बढ़ाने की घोषणाओं का भी उल्लेख किया, जिससे शहीदों के परिजनों को अधिक आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिल सके। यह कदम शहीदों के बलिदान को सम्मानित करने और उनके परिवारों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

शहीद आश्रितों के लिए बड़ी घोषणा

सीएम धामी ने इस दौरान शहीद आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने, वीरगति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की अवधि दो साल से बढ़ाकर पांच कर दी है। इसके साथ ही शहीद आश्रितों हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में पद न होने पर अन्य विभागों में नौकरी प्रदान करने के साथ ही सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों के समतुल्य अवकाश देने की घोषणा की है।

सतपाल महराज ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महराज ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सतपाल महराज ने उन शूरवीरों को याद किया जिन्होंने मां भारती के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिया। हरिद्वार के ऋषिकुल स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय सभागार में शहीदों को नमन करने के बाद कहा कि आज हम कारगिल के शहीदों को याद कर रहे हैं। यह दिन भारतीय सेना के अद्म्य साहस, कुशल युद्ध नीति, वीरता, जवानों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि वह कारगिल दिवस मनाते हुए सभी बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
light rain
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
100 %
2.1kmh
100 %
Sun
30 °
Mon
38 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Thu
31 °

Most Popular