25.1 C
New Delhi
Tuesday, September 10, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUnnao Accident: बस और कंटेनर की टक्कर में 18 की मौत, PM...

Unnao Accident: बस और कंटेनर की टक्कर में 18 की मौत, PM मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा

Unnao Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस और टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, मृतकों में 2 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। इस दुर्घटना में 20 से अधिक या​त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्नाव में हुए डबल डेकर बस हादसे में बिहार के मोतिहारी जिले के फेनहारा प्रखंड के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले 6 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दुख जताया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को देंगे 2 लाख

उन्नाव हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, यूपी के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।इसके साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को देंगे 2 लाख

उन्नाव हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, यूपी के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।इसके साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

अमित शाह ने भी जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध करवा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बिहार सरकार देगी 2-2 लाख रुपये

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए बस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है। पीएम कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश कुमार ने उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए बस हादसे पर दुख जताया। इसके साथ ही दुर्घटना में बिहार के लोगों के मारे जाने पर शोक संवेदना व्यक्त किया है। शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। इसके साथ ही बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान का ऐलान किया है।

हादसे पर अखिलेश ने पूछे सवाल तो बीजेपी ने दिया करारा जवाब

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे पर सियासी बयानबाजी हो रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही है। यह जांच का विषय है कि एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग जोन की व्यवस्था होते हुए भी, कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था। बीजेपी प्रवक्ता आनंद दुबे ने अखिलेश यादव को करार जवाब देते हुए कहा कि इनके जेहन में नकारात्मक और घटिया राजनीति घर बनाए हुए है। चाहे कोई हादसा हो या दुर्घटना, उस पर राजनीति तलाश करना यह सपा का चरित्र है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
94 %
5.1kmh
75 %
Tue
33 °
Wed
36 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular