29.1 C
New Delhi
Thursday, September 12, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशIllegal Recovery: बलिया में बड़ी कार्रवाई, अवैध वसूली में संलिप्त थानाध्यक्ष सहित...

Illegal Recovery: बलिया में बड़ी कार्रवाई, अवैध वसूली में संलिप्त थानाध्यक्ष सहित 18 पुलिसकर्मी निलंबित, आवास भी सील

Illegal Recovery: सीएम योगी आदित्यनाथ किसी भी लापरवाह और भ्रष्ट अफसरों को बख्शने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Illegal Recovery: सीएम योगी आदित्यनाथ किसी भी लापरवाह और भ्रष्ट अफसरों को बख्शने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं। वसूली की लगातार मिल रहीं शिकायतों पर उन्होंने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। हाल ही में बिहार-बलिया बॉर्डर के नरही थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली के मामलों में पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई इसी का उदाहरण है। बिहार-बलिया बॉर्डर के नरही थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलिया में बड़ी कार्रवाई हुई है। एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के दौरान कई पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने इस गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी रखी है।

बलिया में बड़ी कार्रवाई

एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही एवं चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित तीन उपनिरीक्षक, तीन मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी तथा एक आरक्षी चालक को निलंबित किया गया है।

बलिया एसपी और एएसपी का ट्रांसफर

बलिया में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई के तहत बलिया एसपी देव रंजन वर्मा और एएसपी दुर्गा शंकर तिवारी का ट्रांसफर कर उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। इसके साथ ही सीओ सदर शुभ शुचित को निलंबित कर दिया गया है। नरही थानाध्यक्ष और कोरंटाडीह पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ उनकी संपत्ति के संबंध में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की सख्त नीति का हिस्सा है, जिसमें किसी भी लापरवाही या अवैध गतिविधियों में संलिप्त अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिसकर्मियों सहित 16 दलालों को किया गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान तीन पुलिसकर्मी भाग गए, जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के आवास को सील करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के खिलाफ की जा रही सख्त कदमों का हिस्सा है, जो सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। इन आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

छापेमारी में 37,500 रुपये, 14 मोटरसाइकिल, 25 मोबाइल फोन जब्त

आजमगढ़ डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि छापेमारी में 37,500 रुपये, 14 मोटरसाइकिल, 25 मोबाइल फोन और दो नोट बुक बरामद हुई हैं। इन दो नोट बुक में विगत रात्रि एवं उससे पूर्व के कई दिन और रातों में पास कराए गए ट्रकों का विवरण अंकित है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि ये लोग प्रति वाहन 500 रुपये वसूलते थे और एक दिन में करीब एक हजार वाहनों से वसूली करते थे। जिन ट्रकों से वसूली की जाती थी, उनमें बालू, मिट्टी और कोयला लदा होता था। ये सभी ट्रक बिहार से आते थे। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के खिलाफ सरकार की सख्त नीति को दर्शाती है।

गिरफ्तार दलाल

इन सभी दलालों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

  • रविशंकर यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया।
  • विवेक शर्मा पुत्र स्व. शिवशंकर शर्मा, निवासी ग्राम कोटवा नारायणपुर, थाना नरही, जनपद बलिया।
  • जितेश चौधरी पुत्र श्रीराम चौधरी, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया।
  • वीरेंद्र राय पुत्र दयाशंकर राय, निवासी अर्जुनपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर, बिहार।
  • सोनू सिंह पुत्र परशुराम सिंह, निवासी कथरिया, थाना नरही, जनपद बलिया।
  • अजय कुमार पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
  • वीरेन्द्र सिंह यादव पुत्र स्व. रामनगीना यादव, निवासी सारीमपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर, बिहार।
  • अरविन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
  • उमाशंकर चौधरी पुत्र स्व. दीनानाथ चौधरी, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
  • जवाहिर यादव पुत्र त्रिवेणी यादव, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
  • धर्मेन्द्र यादव पुत्र मुंशी यादव, निवासी ग्राम अमाव, थाना नरही, जनपद बलिया।
  • विकास राय पुत्र संतोष राय, निवासी ग्राम चन्डेस, थाना कुढ़नी, जनपद कैमूर, बिहार।
  • हरेंद्र यादव पुत्र पारस यादव, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया।
  • सलाम अंसारी पुत्र वकील अंसारी, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
  • आनन्द कुमार ठाकुर पुत्र शिव बहादुर ठाकुर, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया।
  • दिलीप कुमार यादव पुत्र स्व. दीपचंद यादव, निवासी ग्राम राजापुर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर।
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
89 %
2.1kmh
75 %
Wed
28 °
Thu
25 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
35 °

Most Popular