25.1 C
New Delhi
Tuesday, September 10, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशHathras Accident: हाथरस हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन,...

Hathras Accident: हाथरस हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन, बाबा के आश्रम को ध्वस्त करने की मांग

Hathras Accident: हाथरस में हुए हादसे की न्यायिक जांच के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव (द्वितीय) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है।

Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई। तो भगदड़ मच गई। भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सात बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। शेष महिलाएं हैं। वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हुए है। हाथरस में भीषण भगदड़ हादसे के बाद से साकार विश्व हरि भोले बाबा लापता हैं। भूमि पर कब्जा, यौन शोषण समेत बाबा पर कई गंभीर आरोप हैं। बाबा का आश्रम कुर्क किया जाना चाहिए।

जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन

हाथरस में हुए हादसे की न्यायिक जांच के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव (द्वितीय) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। न्यायिक जांच आयोग में रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा। आयोग इस नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से दो माह की अवधि के भीतर जांच पूरी करेगा। इसकी अवधि में किसी प्रकार का परिवर्तन राज्य सरकार के आदेश पर किया जा सकेगा।

हादसे के बाद से भोले बाबा लापता

हाथरस में भीषण भगदड़ हादसे के बाद से साकार विश्व हरि भोले बाबा लापता हैं। पुलिस ने ‘भोले बाबा’ की तलाश में मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस का कहना है कि अभी तक बाबा का कहीं पता नहीं चल पाया है। एफआईआर में भोले बाबा का नाम आरोपी के रूप में नहीं है। इसमें उनके प्रबंधक और आयोजक देव प्रकाश मधुकर और धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों का नाम शामिल है।

बाबा के आश्रम को ध्वस्त करने की मांग

हादसे को लेकर अब आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इस पर पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह का बयान भी सामने आया है। पूर्व डीजीपी ने हादसे को लेकर बाबा भोले पर निशाना साधते हुए बाबा के आश्रम ध्वस्त करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि बाबा के ऊपर कुर्की की कार्रवाई की जाए, उनके आश्रम को ध्वस्त किया जाए। बाबा को पाखंडी और ढोंगी बताते हुए उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि बाबा इटावा में पुलिस कांस्टेबल के पद पर रहा है। इनके ऊपर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बागेश्वर धाम ने रद्द किए जन्मदिन के कार्यक्रम, श्रद्धालुओं से ये अपील

हाथरस हादसे के बाद बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज 4 जुलाई को होने वाले अपने जन्मदिन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में भी लाखों की संख्या में लोगों पहुंचने वाले थे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि चार जुलाई को उनके जन्मदिन को लेकर बहुत व्यापक तरीके से उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए हमने खूब व्यापक व्यवस्था की थी। उन्होंने कहा कि मेरा यही निवेदन है कि जो जहां हैं वहीं से उत्सव को मनाएं। घर बैठकर ही हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण कर उत्सव मनाएं।

राजस्थान के दौसा से जुड़े बाबा भोले के तार

हाथरस में बाबा भोले के सत्संग के दौरान हादसा होने के बाद अब इस मामले का राजस्थान के दौसा से नया कनेक्शन जुड़ गया है। बाबा भोले दौसा के आगरा रोड के गोविंद देव जी मंदिर के सामने काॅलोनी में कई दिनों तक अपना दरबार लगाते थे। अब जब बाबा भोले का दौसा से भी कनेक्शन सामने आया है, तो पता चला है कि दौसा से पेपर लीक मामले में पहले से एसओजी द्वारा गिरफ्तार आरोपी हर्षवर्धन मीणा के मकान में बाबा का भव्य दरबार लगता था। इसके तहत अब लग रहा है कि पेपर लीक मामले में बाबा भी जांच के घेेेरे में आ सकते हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
94 %
5.1kmh
75 %
Tue
33 °
Wed
36 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular