32.8 C
New Delhi
Monday, July 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBJP List: यूपी बीजेपी ने 70 नए जिलाध्यक्षों का किया ऐलान, सवर्णों...

BJP List: यूपी बीजेपी ने 70 नए जिलाध्यक्षों का किया ऐलान, सवर्णों का बोलबाला, OBC चेहरों को भी तरजीह

BJP List: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में पार्टी ने कई जिलों के जिलाध्यक्षों में फेरबदल किया है। इसी के तहत ममता राजपूत को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

BJP List: उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदेश के 70 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इस सूची में सवर्णों का प्रभाव साफ नजर आ रहा है, जबकि ओबीसी और दलित समुदाय के नेताओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है।
बीजेपी द्वारा घोषित की गई इस सूची में जहां सवर्णों की संख्या अधिक है, वहीं ओबीसी और दलित नेताओं को भी महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं। संगठन में संतुलन बनाने की कोशिश की गई है ताकि आगामी चुनावों में सभी वर्गों का समर्थन सुनिश्चित किया जा सके। बाकी बचे 28 जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद यह स्पष्ट होगा कि पार्टी की रणनीति कितनी समावेशी है।

BJP List: नई नियुक्तियों में सवर्णों का दबदबा

बीजेपी की ओर से जारी सूची के अनुसार, 70 नए जिलाध्यक्षों में 55% से अधिक सवर्ण हैं, जबकि 35% ओबीसी और 10% दलित नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है।

बीजेपी के यूपी प्रभारी महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि अभी 28 जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति बाकी है। उन्होंने कहा कि पहली सूची में ही ओबीसी और दलितों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है और बाकी 28 नियुक्तियों में महिलाओं, ओबीसी और दलितों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी।

BJP List: 70 जिला इकाइयों में हुई नियुक्ति

बीजेपी ने प्रदेश की 70 जिला इकाइयों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। इनमें कई महत्वपूर्ण जिलों के नाम शामिल हैं। उदाहरण के लिए, लखनऊ जिले की कमान विजय मौर्य को दी गई है, जबकि लखनऊ महानगर में आनंद द्विवेदी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह, वाराणसी महानगर का अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि को बनाया गया है, और गोरखपुर जिले की जिम्मेदारी जनार्दन तिवारी को सौंपी गई है।

हालांकि, अभी 11 जिले ऐसे हैं, जहां उपचुनाव के कारण जिलाध्यक्षों की नियुक्ति नहीं की गई है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, यूपी चुनाव प्रभारी महेंद्र नाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र चंदौली और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के गृह जिले कौशांबी का भी नाम शामिल है।

BJP List: महत्वपूर्ण नियुक्तियां

बीजेपी ने कई बड़े जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की है, जिनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

  • लखनऊ: विजय मौर्य (जिला अध्यक्ष), आनंद द्विवेदी (महानगर अध्यक्ष)
  • गोरखपुर: जनार्दन तिवारी (जिला अध्यक्ष), देवेश श्रीवास्तव (महानगर अध्यक्ष)
  • आगरा: प्रशांत पौनिया (जिला अध्यक्ष), राजकुमार गुप्ता (महानगर अध्यक्ष)
  • गाजियाबाद: चैनपाल सिंह (जिला अध्यक्ष), मयंक गोयल (महानगर अध्यक्ष)
  • कानपुर: अनिल दीक्षित (महानगर उत्तर), शिवराम सिंह चौहान (महानगर दक्षिण), रेणुका सचान (देहात), उपेंद्र पासवान (ग्रामीण)
  • मथुरा: निर्भया पांडेय (जिला अध्यक्ष), राजू यादव (महानगर अध्यक्ष)
  • बरेली: अधीर सक्सेना (जिला अध्यक्ष)
  • मुजफ्फरनगर: सुधीर सैनी (जिला अध्यक्ष)
  • नोएडा: अभिषेक शर्मा (जिला अध्यक्ष), महेश चौहान (महानगर अध्यक्ष)

इसके अलावा, कई जिलों में पार्टी के पुराने नेताओं को फिर से जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

BJP List: बीजेपी की चुनावी रणनीति

बीजेपी ने आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई है। पार्टी ने क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को साधने का प्रयास किया है। महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि संगठनात्मक ढांचे को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी का लक्ष्य हर वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व देना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में महिलाओं और दलितों को संगठन में और अधिक भागीदारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें:-

PM Modi Podcast: गोधरा, पाकिस्तान, चीन से लेकर ट्रंप और जेलेंस्की तक… लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में इन 15 मुद्दों पर खुलकर बोले पीएम मोदी

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
59 %
4.7kmh
100 %
Mon
30 °
Tue
34 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
29 °

Most Popular