CSK vs RCB IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का आगाज कल यानी 22 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल 2008 से लगातार हर साल क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच बढ़ाती जा रही है। शुक्रवार को आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके और आरसीबी की टीम में दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं और दोनों के ही पास विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा पूल है। आईपीएल में अब तक कई बार दोनों टीमें आमने-सामने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं चेन्नई और बेंगलुरु का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कैसा है।
सीएसके और आरसीबी के बीच अब तक खेले गए 31 मैच
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला 28 अप्रैल, 2008 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। चेन्नई और बेंगलुरु की टीम आज तक आईपीएल में 31 बार आमने-सामने हो चुकी है। तथ्यों के अनुसार दोनों टीमों में चेन्नई का पलड़ा काफी भारी रहा है। धोनी की इस टीम ने 20 मौकों पर जीत दर्ज की है। वहीं, बेंगगुरू को केवल 10 मैच में जीत मिली है। यह कहना कठिन होता है कि कौन सी टीम मुकाबले को जीत सकती है।
Table of Contents
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अनुज रावत और आकाश दीप।
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
एमएस धोनी (कप्तान), रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्षाना, समीर रिजवी और मुस्तफिजुर रहमान।
सीएसके की पूरी टीम
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, अवनीश राव अरवेल्ली, मुस्तफिजुर रहमान।
आरसीबी की पूरी टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, टॉम करन, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, हिमांशु शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक।