26.1 C
New Delhi
Tuesday, September 10, 2024
spot_img
HomeराजनीतिMukesh Sahani Father Murder: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या,...

Mukesh Sahani Father Murder: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या, दरभंगा भेजी STF की टीम, हिरासत में दो संदिग्ध

Mukesh Sahani Father Murder: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या हो गई है।

Mukesh Sahani Father Murder: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या हो गई है। जीतन सहनी की हत्या के बाद प्रदेश की सियासत गर्म है। इस मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र गंगवार ने कहा कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से मामले का अनुसंधान कर रही है। विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

विपक्ष ने सरकार को घेरा, कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव सहित करीब सभी नेताओं से बात हुई है। सभी लोगों ने आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी है, वह बख्शा नहीं जाएगा। मेरा आग्रह है कि दोषियों को कठोर सजा दी जाए। राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा है कि बिहार की कानून व्यवस्था बिगड़ती चली जा रही है। कभी भी किसी की हत्या हो सकती है। कहीं भी कानून व्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नहीं है।

जांच के लिए एसआईटी का गठन

इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया गया है। जितेंद्र गंगवार ने दावा किया कि पुलिस के अधिकारी पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से मामले की जांच में जुटी हुई है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली जा रही है। इस मामले में किसी प्रकार की सूचना देने के लिए दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं।

सभी एंगल से जांच कर ही है पुलिस

पुलिस का कहना है कि जिस घर में जीतन सहनी की हत्या हुई है, वह दो फ्लोर का है। ग्राउंड फ्लोर पर यह घटना घटी है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

सीएम ने दिया कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बात कर उनके पिता की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

धारदार हथियार से अज्ञात बदमाशों ने की हत्या

आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से कर दी। मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के सुपौल बाजार स्थित उनके घर से बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
100 %
4.6kmh
100 %
Tue
34 °
Wed
37 °
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
27 °

Most Popular