29.1 C
New Delhi
Thursday, September 12, 2024
spot_img
HomeराजनीतिBihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, 24 घंटे में 6...

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, 24 घंटे में 6 मर्डर, विपक्ष बोला- नीतीश बाबू का ‘जंगलराज’

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जीतन सहनी की हत्या 24 घंटे के अंदर सारण में ट्रिपल मर्डर और मोतिहारी में दोहरी हत्या की घटना सामने आई है।

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। आपराधिक घटनाओं में आए दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या 24 घंटे के अंदर सारण में ट्रिपल मर्डर और मोतिहारी में दोहरी हत्या की घटना सामने आई है। बिहार में बीते 24 घंटों में छह लोगों की हत्या मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्षी दल लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। आरजेपी नेता तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए सरकार की खामियां गिना रहे हैं।

सारण में ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

सारण जिले के रसूलपुल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतकों में पिता और उनकी दो बेटी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मामला धानाडीह गांव का है, जहां तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह अपने आवास की छत पर पत्नी और दो बेटियों के साथ सोए हुए थे। रात करीब दो बजे दो युवक पीछे के दरवाजे से घर में घुसे। इसके बाद छत पर सो रहे तारकेश्वर सिंह और उनकी दो पुत्रियों चांदनी कुमारी और आभा कुमारी की ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर मार डाला। वारदात के समय तीनों गहरी नींद में सो रहे थे।

‘बिहार में अपराध को जन्म देने वाली आरजेडी’

आरजेपी नेता तेजस्वी यादव के वार पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है। नित्यानंद ने कहा, अपराध को जन्म देने वाली आरजेडी है। उनके 15 सालों के राज में बिहार के अंदर जंगलराज था। जहां सरकार के मंत्रियों के बंगले में अपराध की योजनाएं बनती थी और अपराधियों को वहां संरक्षण दिया जाता था।

पप्पू यादव की मांग दोषियों को जल्द सजा दें सरकार

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार को दरभंगा के बिरौल पहुंचे और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से मिलकर उनके पिता की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सहनी के पिताजी बेहद सज्जन व्यक्ति थे। किसी के साथ उनका कोई विवाद नहीं था। बावजूद इसके जिस बेरहमी से उन्हें मारा गया, उससे रूह कांप जाती है। सरकार से अपील है कि मामले में जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए और 3 महीने के अंदर स्पीड ट्रायल से उनको फांसी की सजा मिले।

बढ़ रही आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय

बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी चिंता जताई है। श्रवण कुमार ने कहा कि जो भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, वो दुखद हैं, और ये चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों के परिजनों को धैर्य रखने की क्षमता दें और मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

पुलिस को कार्यशैली में बदलाव की जरूरत

वहीं, बिहार सरकार में मंत्री नीरज सिंह बबलू ने पुलिस से अपराधियों का एनकाउंटर करने की बात कही है। बबलू का कहना है कि पुलिस को भी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे घृणित घटनाओं के अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस सीधे गोली मारे। तब अपराधियों के मन में पुलिस के प्रति भय पैदा होगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
89 %
2.1kmh
75 %
Wed
28 °
Thu
25 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
35 °

Most Popular