33 C
New Delhi
Thursday, July 17, 2025
HomeराजनीतिBihar Crime: नीतीश पूरी तरह फेल…20 सालों में हुईं 60 हजार हत्याएं,...

Bihar Crime: नीतीश पूरी तरह फेल…20 सालों में हुईं 60 हजार हत्याएं, तेजस्वी यादव के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने पर बिफरी बीजेपी

Bihar Crime: बिहार में पुलिसकर्मियों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस बीच, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।

Bihar Crime: बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अब तक 60,000 हत्याएं और 25,000 से अधिक बलात्कार के मामले दर्ज किए गए हैं। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच राज्य की जनता भी अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंतित है। आने वाले समय में यह मुद्दा बिहार की राजनीति में एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है।

Bihar Crime: तेजस्वी यादव का आरोप

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और पुलिसकर्मियों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग होने के बावजूद अपराध नियंत्रण में वे पूरी तरह असफल साबित हुए हैं।

Bihar Crime: बेलगाम हो चुके हैं अपराधी

उन्होंने कहा, बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं हैं। एएसआई रैंक के अधिकारियों की हत्या हो रही है। मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में भी अपराध बढ़ रहे हैं। वहां एक महिला की हत्या कर उसके पैरों में कील ठोंक दिए गए, लेकिन मुख्यमंत्री इस पर एक शब्द भी नहीं बोले।

Bihar Crime: पुलिसकर्मी भी अपराधियों के डर से भागने को मजबूर

तेजस्वी ने दावा किया कि विपक्ष ने विधानसभा में कानून-व्यवस्था पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव रखा था, लेकिन सरकार ने इस पर चर्चा नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपराधियों को सत्ता का संरक्षण दे रहे हैं और इस वजह से पुलिसकर्मी भी अपराधियों के डर से भागने को मजबूर हो रहे हैं।

Bihar Crime: बीजेपी का पलटवार

तेजस्वी यादव के आरोपों के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, बिहार में अराजकता फैलाने वाले आज सवाल उठा रहे हैं। जो खुद अपराधियों को संरक्षण देते रहे, वे अब कानून-व्यवस्था की बात कर रहे हैं।

Bihar Crime: विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को दी चुनौती

विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा, अगर आप वास्तव में अपराध खत्म करना चाहते हैं, तो सार्वजनिक रूप से घोषणा करें कि आपकी पार्टी किसी भी अपराधी को टिकट नहीं देगी। क्या आप इसकी गारंटी देंगे? अपराधियों को पार्टी में लाना और फिर सरकार पर आरोप लगाना दोगलापन है।

बीजेपी नेता ने कहा कि जब राजद की सरकार थी, तब बिहार में अपराध अपने चरम पर था और राज्य को जंगलराज कहा जाता था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन लाने का प्रयास किया गया है और अपराध को काफी हद तक नियंत्रित किया गया है।

Bihar Crime: जदयू का भी जवाब

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस 20 साल के शासन की बात कर रहे हैं, उसमें कुछ साल वे खुद उप मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या तेजस्वी यादव उन दो कालखंडों को भी जोड़ रहे हैं, जब वे नीतीश कुमार से ट्रेनिंग ले रहे थे?”

नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में जो भी अपराध की घटनाएं हो रही हैं, उन पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कस रखा है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। तेजस्वी यादव केवल लोगों को गुमराह करने के लिए झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं।

Bihar Crime: बिहार में अपराध और राजनीतिक जंग

बिहार में हाल के दिनों में अपराध के कई मामले सामने आए हैं, जिससे विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। विशेष रूप से पुलिसकर्मियों पर हमलों की घटनाओं ने कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता पैदा की है। विपक्ष का आरोप है कि राज्य में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है, जबकि सत्तारूढ़ दलों का दावा है कि कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-

PM Modi Podcast: गोधरा, पाकिस्तान, चीन से लेकर ट्रंप और जेलेंस्की तक… लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में इन 15 मुद्दों पर खुलकर बोले पीएम मोदी

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
33 ° C
33 °
33 °
49 %
5.9kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
38 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
27 °

Most Popular