20.1 C
New Delhi
Thursday, March 20, 2025
HomeराजनीतिAkash Anand: पद से हटाए जाने के बाद पहली बार सामने आई...

Akash Anand: पद से हटाए जाने के बाद पहली बार सामने आई आकाश आनंद की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा मायावती के फैसले पर

Akash Anand: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आकाश आनंद ने सीतापुर में एक भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद मायावती ने एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी के पद से हटा दिया। दरअसल, आकाश आनंद ने सीतापुर में अपने भाषण के दौरान बीजेपी नेताओं की तुलना आतंकवादियों से कर दी थी।

Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी के पद से हटाए जाने के बाद पहली बार आकाश आनंद की प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती के आदेश को स्वीकार करते हुए आकाश आनंद ने उसे सबसे ऊपर बताया है। इसके साथ ही आकाश आनंद ने मायावती को आदर्श बताते हुए सर्वमान्य नेता बताया। दरअसल, आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल मायावती के लिए एक पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में आकाश आनंद ने बताया कि वह मायावती के आदेश को अपने सिर माथे पर रखते हैं।

बहुजन समाज के लिए आदर्श हैं:

आकाश आनंद ने अपनी पोस्ट में बसपा प्रमुखको आदरणीय बहन मायावती जी संबोधित करते हुए लिखा कि मायावती पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं। आकाश आनंद ने कहा कि मायावती को देश के करोड़ों लोग पूजते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि आज उनके समाज को राजनैतिक ताकत मायावती की वजह से ही मिली है।

मायावती की वजह से ही बहुजन समाज ने सम्मान से जीना सीखा है। उन्होंने लिखा कि मायावती ही उनकी सर्वमान्य नेता हैं। आकाश आनंद ने आगे लिखा कि उनका आदेश सिर माथे पर और वह भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।

मायावती ने छीन ली Akash Anand की जिम्मेदारियां:

हाल ही 7 मई को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद से उनका पद छीन लिया मायावती ने अपने भतीजे को बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा करते हुए लिखा कि पार्टी के आंदोलन के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक फिलहाल आकाश आनंद को इन दोनों जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा।

मायावती ने क्या लिखा था पोस्ट में:

मायावती ने एक्स पोस्ट में लिखा था कि बहुजन समाज पार्टी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्मसम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है। इस मूवमेन्ट के लिए कांशीराम जी ने अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की। साथ ही मायावती ने लिखा कि उन्होंने खुद भी अपनी पूरी इस मूवमेन्ट के लिए समर्पित की है। इस मूवमेन्ट को गति देने के लिए बसपा नई पीढ़ी को भी तैयार कर रही है।

बसपा प्रमुख ने आगे लिखा कि पार्टी में दूसरे लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही आकाश आनन्द को नेशनल कोऑर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। लेकिन अब पार्टी के व्यापक हित में जब तक आकाश आनंद में पूर्ण परिपक्वता नहीं आ जात तब तक उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाता है।

आनंद कुमार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे:

बसपा प्रमुख मायावती ने आगे लिखा कि उम्मीद है कि आकाश आनंद के पिता आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में पहले की तरह ही अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगें साथ ही मायावती ने लिखा कि बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में और बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए हर प्रकार की कुबार्नी देने और त्याग करने में पीछे नहीं हटेंगे।

इस वजह से मायावती ने लिया फैसला:

हाल ही लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आकाश आनंद ने सीतापुर में एक भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद मायावती ने एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी के पद से हटा दिया। दरअसल, आकाश आनंद ने सीतापुर में अपने भाषण के दौरान बीजेपी नेताओं की तुलना आतंकवादियों से कर दी थी।

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं को जूते मारने की बात भी कही थी। इस भड़काऊ भाषण को लेकर आकाश आनंद के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था। इसके बाद मायावती ने एक्शन लेते हुए आकाश आनंद की रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी थी। इस पर भी जब आकाश आनंद लगातार दिल्ली में अपने पार्टी समर्थकों व अन्य लोगों से संपर्क में थे।

इसके साथ ही वह लगातार विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते रहे। इसके बाद मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोआर्डिटनेटर के पद और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से हटाने की घोषणा की।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
68 %
0kmh
0 %
Thu
34 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
35 °
Mon
34 °

Most Popular