30.3 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसPost Office Scheme : डाकघर की इन 5 योजनाओं में करें निवेश,...

Post Office Scheme : डाकघर की इन 5 योजनाओं में करें निवेश, बेहतरीन ब्याज के साथ मिलेगा शानदार रिटर्न

Post Office Scheme :पोस्‍ट ऑफिस में ऐसी कई योजनाएं हैं जिसमें सिर्फ 100, 500 और 1000 रुपए के निवेश से शुरू कर सकते है।

Post Office Scheme : डाकघर बचत योजनाएं सुरक्षित और विश्वसनीय निवेश विकल्प चाहने वाले बहुत से व्यक्तियों की पसंदीदा पसंद रही हैं। भारतीय डाक सेवा द्वारा दी जाने वाली ये योजनाएं आपके धन को बढ़ाने का एक सुरक्षित तरीका प्रदान करती हैं। आज आपको विभिन्न डाकघर बचत योजनाओं, उनकी ब्याज दरों और उनके द्वारा दिए जाने वाले लाभ के बारे में बता रहे है। अगर आप नियमित आय या दीर्घकालिक बचत की तलाश कर रहे है तो डाकघर योजनाओं में सभी के लिए कुछ न कुछ है। पोस्‍ट ऑफिस में ऐसी कई योजनाएं हैं जिसमें सिर्फ 100, 500 और 1000 रुपए के निवेश से शुरू कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम क्या हैं?

डाकघर बचत योजनाएं भारतीय डाक सेवा द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के निवेश विकल्पों को बताती हैं। ये योजनाएं व्यक्तियों को ब्याज अर्जित करने और समय के साथ अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करती हैं।

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

पोस्‍ट ऑफिस की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम को पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट भी कहा जाता है। इस योजना में 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए एकमुश्‍त रकम जमा होती है। समय अवधी के मुताबिक ब्‍याज दर अलग-अलग होती है। 1 साल पर 6.9 फीसदी, दो साल पर 7 प्रतिशत, तीन साल पर 7​.1 प्रतिशत और 5 साल पर 7.5​ फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलता है।

पोस्‍ट ऑफिस आरडी

डाकघर में आरडी योजना भी काफी लोकप्रिय है। इसमें हर महीने एक निश्चित राशि लगातार 5 सालों तक जमा होती है। मैच्‍योरिटी पर ब्‍याज सहित रकम वापस मिलती है। इस योजना में 100 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते है। वर्तमान में इस पर 6.7​ प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता रहा है।

पोस्‍ट ऑफिस एमआईएस

पोस्‍ट ऑफिस की इस स्कीम में न्‍यूनतम 1000 रुपए से निवेश किया जा सकता है। वहीं, अधिकतम निवेश सिंगल अकाउंट में 9 लाख और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है। आपकी रकम को 5 साल के लिए डिपॉजिट किया जाता है। इस योजना में 7​.4 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

पीपीएफ में 15 सालों तक निवेश किया जाता है। इस योजना में सालाा न्‍यूनतम 500 रुपए सालाना निवेश कर सकते है और अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपए है। डाकघर की इस स्‍कीम में निवेश करने पर 7​.1 प्रतिशत का ब्‍याज दिया जा रहा है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

एनएससी में भी 1000 रुपए से कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। वर्तमान में इस योजना में 7.7 प्रतिशत का ब्‍याज मिल रहा है। इस स्‍कीम में आप 5 साल के लिए पैसे डिपॉजिट कर बेहतर ब्‍याज का फायदा उठा सकते है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
68 %
2.7kmh
99 %
Thu
31 °
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
30 °

Most Popular