MP Budget 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को शोर शराबे के बीच 2024 के लिए बजट पेश किया है। इसमें कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। इस बजट में पुलिस विभाग में भर्तियों से लेकर नए मेडिकल कॉलेज खोलने और महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं तक कई प्रमुख बिंदु शामिल हैं। मोहन यादव सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 3 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया। मोहन यादव सरकार का बुधवार को पहला पूर्ण बजट पेश किया गया। इस बजट में ग्रामीण विकास, कृषि, महिला, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों पर खास जोर दिया गया है। वहीं, बीते साल का बजट 2 लाख 81 हजार 554 करोड़ का था।
Table of Contents
फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़
बजट में मोहन सरकार स्वास्थ्य विभाग में 46000 पदों पर नई भर्ती करने जा रही है। वहीं,शिक्षा विभाग में 11 हजार टीचर्स की भर्ती करने का ऐलान किया है। सीएम मोहन बजट के जरिए हर विभाग को साधने की कोशिश की। पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अटल कृषि योजना के लिए बजट में 11 हजार 65 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण पढ़ते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादकों के लिए बजट 76 प्रतिशत बढ़ा।
पुलिस में 7500 भर्ती, 22 नए ITI कॉलेज
मोहन सरकार ने इस बार बजट 16 प्रतिशत बढ़ाया है। इसमें मोहन सरकार ने गृह विभाग के लिए 11,292 करोड़ रुपए, पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ रुपये की प्रावधान किया है। इसके साथ ही पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। प्रदेश में पांच जिलों में आयुर्वेद अस्पताल खोलने की घोषणा की गई है। प्रदेश में 22 नए आईटीआई कॉलेज खोले जाएंगे। भोपाल के बरखेड़ा में स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स का निर्माण करवाया जाएगा। खेल के लिए 568 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।
लाडली बहनों के लिए भी खोला खजाना
मोहन सरकार ने लाडली बहनों के लिए भी खजाना खोला। लाडली बहना योजना के लिए 18984 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। फसल बीमा के लिए दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान है। साथ ही एमपी में 22 नए आईटीआई इस साल खोले जाएंगे। शिक्षा के लिए इस बजट में 22,600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
1,000 किलोमीटर सड़क का निर्माण
आगामी वर्ष में राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1,000 किलोमीटर सड़क का निर्माण और लगभग 2,000 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण का ऐलान किया गया है। राज्य में सिंचाई क्षमता के विकास पर जोर है। ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ के लक्ष्य के तहत 133 सिंचाई प्रणाली आधारित परियोजना निर्माणाधीन है।
दुग्ध उत्पादक योजना, वन और पर्यावरण के क्षेत्र के लिए
बीजेपी सरकार सरकार साल 2024-25 के बजट में शिक्षा के क्षेत्र में 22 हजार 600 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 21 हजार 144 करोड़ रुपए, खेल के क्षेत्र में 586 करोड़ रुपए, तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़ रुपए, वन और पर्यावरण के क्षेत्र में 4 हजार 725 करोड़ रुपए, दुग्ध उत्पादक योजना के लिए 150 करोड़ रुपए, गोशाला के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जबकि संस्कृति विभाग के लिए1081 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है।
कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक
वित्त मंत्री देवड़ा जब बजट पेश कर रहे थे, उस दौरान कांग्रेस की ओर से जमकर हंगामा किया गया और नर्सिंग घोटाले को लेकर कई आरोप लगाए गए। इस दौरान कांग्रेस और सत्ता पक्ष भाजपा के विधायकों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक भी हुई।