28.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeदेशTrain Fire: बिहार के किऊल जंक्शन पर ट्रेन के इंजन में लगी...

Train Fire: बिहार के किऊल जंक्शन पर ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

Train Fire: बिहार के किऊल जंक्शन पर मेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

Train Fire: बिहार के किऊल जंक्शन पर मेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने की घटना सामने आई है। लखीसराय के किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन के इंजन में आग लग गई। घटना के दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया। बताया कि ट्रेन जैसे ही जंक्शन पर आकर खड़ी हुई इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। ट्रेन में आग की सूचना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों में भी हड़कंप मचा गया। आपको बता दें कि यह पहली घटना नहीं है। इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। बीते कुछ दिनों से ट्रेन और ट्रेन के इंजन में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि इन घटनाओं में किसी प्रकार के हताहत नहीं हुई है।

तकनीकी खराबी के कारण लगी आग

किऊल जंक्शन एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है जो बिहार के लखीसराय जिले में स्थित है। यहां से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन होता है और इस घटना से रेलवे सेवाओं पर कुछ समय के लिए असर पड़ा, लेकिन स्थिति को जल्दी ही सामान्य कर लिया गया। इस घटना की विस्तृत जांच चल रही है और प्राथमिक रूप से आग लगने का कारण तकनीकी खराबी माना जा रहा है।

अचानक इंजन में उठने लगी आग

बताया जा रहा है कि पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन के इंजन में शाम करीब 5.20 बजे आग लगी थी। लोगों ने बताया कि ट्रेन जैसे ही जंक्शन पर आकर खड़ी हुई इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने इंजन को धक्का देकर डिब्बे से अलग किया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

ट्रेन में आग की सूचना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। घटना की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में ब्रेक प्वाइंट से धुआं उठने की संभावना जताई जा रही है। घटना की जांच की जा रही है।

अवैध रूप से भारत में घुसा चीन का नागरिक गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक चीन के नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उसके पास वैध वीजा नहीं था और वह अवैध रूप से देश में घुसा आया था। चीन के नागरिक की पहचान ली जियाकी (60) के रूप में हुई है। नागरिक को शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त किया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
drizzle
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
94 %
3.1kmh
100 %
Sun
31 °
Mon
37 °
Tue
36 °
Wed
35 °
Thu
32 °

Most Popular