28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 11, 2024
spot_img
HomeदेशJammu and Kashmir: बांदीपोरा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, कुपवाड़ा में...

Jammu and Kashmir: बांदीपोरा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, कुपवाड़ा में हथियारों के साथ आतंक गिरफ्तार

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोल रहा है। सोमवार भारतीय जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है।

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोल रहा है। सोमवार भारतीय जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। वहीं, कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में हर कीमत पर आतंकवाद का सफाया करने को कहा है। बता दें कि एक दिन पहले रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर हाई लेवर की मीटिंग की थी। बताया जा रहा है कि इसमें आतंकवादियों को खात्मा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी ​जा​री किए थे।

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंक ढेर

बांदीपोरा जिले में आज सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आज सुबह बांदीपोरा जिले के अरागाम गांव का घेराव किया। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को घेर लिया, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है। इससे पहले, तड़के गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनी गई थी।

कुपवाड़ा में हथियारों के साथ आतंकवादी गिरफ्तार

कुपवाड़ा जिले में जवानों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आतंकी के पास हथियार भी जब्त किए गए है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान कश्मीर के हंदवाड़ा तहसील के कचरी गांव के जाकिर हमीद मीर के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी सीमा पार अपने पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था। माना जा रहा है कि पूछताछ और जांच के दौरान कई खुलासे हो सकते है।

अमित शाह ने घाटी की सुरक्षा को लेकर बैठक

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक पहले पहले रविवार को सुरक्षाबलों को केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को कुचलने और एक सुचारू, सुरक्षित तथा घटना-मुक्त अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने का निर्देश दिए थे। केंद्र के सख्त निर्देश के मद्देनजर, सुरक्षा बलों से उम्मीद की जा रही है कि वे आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाएंगे। इसी कड़ी में सोमवार को जवानों ने दो अभियान चलाए जिसमें उनको बड़ी कामयाबी मिली है।

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ईद की नमाज

जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर ईद की नमाज भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। वहीं, विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों मुसलमान सामूहिक ने नमाज अदा की है। ईद की सबसे बड़ी नमाज श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में हजरतबल मस्जिद में हुई। सैकड़ों मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा कर अमन और शांति की दुआ मांगी है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
89 %
2.1kmh
75 %
Wed
36 °
Thu
27 °
Fri
25 °
Sat
28 °
Sun
25 °

Most Popular