29.5 C
New Delhi
Tuesday, June 17, 2025
HomeदेशInternational Womens Day: शतरंज स्टार से लेकर अंतरिक्ष वैज्ञानिक तक, इन महिलाओं...

International Womens Day: शतरंज स्टार से लेकर अंतरिक्ष वैज्ञानिक तक, इन महिलाओं ने संभाला PM मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट

International Womens Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू ने प्रधानमंत्री मोदी के 'एक्स' हैंडल को संचालित किया।

International Womens Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अनोखी पहल के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपे, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। इस पहल के तहत भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू ने शनिवार को प्रधानमंत्री के ‘एक्स’ हैंडल को संचालित किया और अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए।

International Womens Day: वैशाली रमेशबाबू का संदेश

वैशाली ने पीएम मोदी के ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “वणक्कम! मैं वैशाली हूं और मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी के सोशल मीडिया को संभाल रही हूं, वो भी महिला दिवस पर। जैसा कि आप में से कई लोग जानते हैं, मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे अपने प्यारे देश का कई टूर्नामेंट्स में प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है।”

उन्होंने अपने जीवन के बारे में बताया कि उनका जन्म 21 जून को हुआ था, जो अब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होंने 6 साल की उम्र से शतरंज खेलना शुरू किया और तब से यह उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक सीखने वाला, रोमांचक और फायदेमंद सफर रहा है, जो मेरे कई टूर्नामेंट और ओलंपियाड की सफलताओं में दिखता है। लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1898214398881128825?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1898214398881128825%7Ctwgr%5Ee428334ef3e5a62642647e85008980ca45d4c872%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Findia%2Fchess-space-scientist-women-achievers-took-over-pm-modis-x-handle-r-vaishali-elina-mishra-shilpi-son-7875560

International Womens Day: महिलाओं को प्रेरणा देने वाला संदेश

वैशाली ने महिलाओं, खासकर युवा लड़कियों को प्रेरित करते हुए कहा, “मैं सभी महिलाओं, खासकर युवा लड़कियों को कहना चाहती हूं कि अपने सपनों का पीछा करें, चाहे कितनी भी बाधाएं आएं। आपका जुनून आपकी सफलता की ताकत बनेगा। मैं महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में अपने सपने को फॉलो करने और बाधाओं को तोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं, क्योंकि मुझे पता है कि वे ऐसा कर सकती हैं।”

International Womens Day: माता-पिता और कोच का समर्थन

उन्होंने अपने माता-पिता और भाई-बहनों से अपील करते हुए कहा, “मैं माता-पिता और भाई-बहनों से कहना चाहती हूं- लड़कियों का समर्थन करें। उनकी क्षमताओं पर भरोसा करें, वे चमत्कार कर दिखाएंगी। मेरे जीवन में मेरे माता-पिता, थिरु रमेशबाबू और थिरुमति नागालक्ष्मी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मेरे भाई के साथ मेरा गहरा रिश्ता है। मेरे कोच, टीम के साथी और विश्वनाथन आनंद सर से मुझे प्रेरणा मिलती है।”

International Womens Day: महिला खिलाड़ियों के लिए बढ़ते अवसर

वैशाली ने मौजूदा समय में भारत में महिलाओं के लिए बढ़ते समर्थन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज का भारत महिला एथलीटों को बहुत समर्थन देता है, जो बहुत प्रोत्साहन देने वाला है। महिलाओं को खेलों में आगे बढ़ाने से लेकर प्रशिक्षण और पर्याप्त खेल अनुभव देने तक, भारत जो प्रगति कर रहा है, वह असाधारण है।”

International Womens Day: वैज्ञानिक एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी का संदेश

शतरंज ग्रैंडमास्टर वैशाली के अलावा, दो अन्य महिलाओं ने भी पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से अपने विचार साझा किए। ओडिशा की वैज्ञानिक एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने लिखा, “हम दोनों, एलिना और शिल्पी अपने-अपने क्षेत्रों में अवसरों की व्यापक श्रृंखला को खुलते हुए देख रहे हैं। यह अकल्पनीय था कि परमाणु प्रौद्योगिकी जैसा क्षेत्र भारत में महिलाओं के लिए इतने सारे अवसर प्रदान करेगा। इसी तरह, अंतरिक्ष की दुनिया में महिलाओं और निजी क्षेत्र की बढ़ती भागीदारी भारत को नवाचार और विकास के लिए सबसे अधिक आकर्षक स्थान बनाती है! भारतीय महिलाओं में निश्चित रूप से प्रतिभा है और भारत के पास निश्चित रूप से सही मंच है।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1898222428574110067?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1898222428574110067%7Ctwgr%5Ee428334ef3e5a62642647e85008980ca45d4c872%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Findia%2Fchess-space-scientist-women-achievers-took-over-pm-modis-x-handle-r-vaishali-elina-mishra-shilpi-son-7875560

International Womens Day: पीएम मोदी की पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को सशक्त करने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने पहले ही ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया था कि महिला दिवस पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रही हैं।

उनका यह कदम नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देता है। महिलाओं को उनकी सफलता की कहानियों को साझा करने और समाज में एक नया बदलाव लाने का अवसर देना इस पहल की सबसे बड़ी विशेषता रही। इससे न केवल महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि यह समाज में लैंगिक समानता की दिशा में एक ठोस कदम भी साबित होगा।

यह भी पढ़ें:-

छत्तीसगढ़ में सत्ता संग्राम! सीएम के ‘सारथी’ पवन साय बने आंख की किरकिरी, हटाने के लिए चल रहा बड़ा खेल? कौन है मास्टरमाइंड?

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
67 %
2.8kmh
86 %
Tue
35 °
Wed
40 °
Thu
41 °
Fri
36 °
Sat
36 °

Most Popular