13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeएंटरटेनमेंटCrew Ghagra song: ‘अरे दिल्ली शहर में मेरा घाघरा जो घुम्यो’… सॉन्ग...

Crew Ghagra song: ‘अरे दिल्ली शहर में मेरा घाघरा जो घुम्यो’… सॉन्ग पर करीना-तबू-कृति का धमाकेदार डांस

Crew Ghagra song: फिल्म ‘क्रू' का धमाकेदार सॉन्ग 'घाघरा' रिलीज हुआ। 2010 में रिलीज हुए सॉन्ग पर जमकर नाचतीं नजर आईं करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन।

Crew Ghagra song:  करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू जैसी सुपरस्टार से सजी फिल्म ‘क्रू’ का नया गाना ‘अरे दिल्ली शहर में मेरा घाघरा जो घुम्यो’ रिलीज हुआ। इस धमाकेदार गाने में तीनों हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं। साथ ही इन तीनों ने इस सॉन्ग पर जमकर डांस किया। इन तीनों का मजेदार अंदाज इस वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है।

अपकमिंग फिल्म ‘क्रू’ में पहली बार करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू एक साथ स्क्रीन शेयर करतीं नज़र आएँगी। इस सॉन्ग के रिलीज़ के बाद से ही फैंस इस फ़िल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। फ़िल्म का सॉन्ग ‘घाघरा’ रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस सॉन्ग पर तीनों हसीनाओं की मस्ती और डांस मूव्स फैंस का दिल जीत रहे है।

सोशल मीडिया पर उनका ये गाना तेज़ी से वायरल हो रहा है। गाने में तीनों एक्ट्रेसेस एक क्लब में जमकर पार्टी करती नज़र आ रहीं हैं। इस सॉन्ग को सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये गाना इस साल की हिट पार्टी सॉन्ग लिस्ट में सबसे टॉप पर होने वाला है।

हाल ही में फिल्म ‘क्रू’ का टीजर रिलीज़ किया गया था। जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था। अब इसका सॉन्ग ‘घाघरा’ रिलीज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वैसे आपको बता दें कि यह सॉन्ग 2010 में सिंगर इला अरुण ने गाया था। उस समय यह सॉन्ग काफ़ी पॉपुलर हुआ था। 

फिल्म ‘क्रू’ तीन एयर होस्टेसेज की कहानी है। जो अपनी जिंदगी से काफी परेशान है। ये तीनों अपनी लाइफ में कुछ नया और अलग करना चाहती हैं लेकिन वह बार बार उसी सिचुएशन में फंस जाती हैं जिससे वह भाग रही होती हैं। इन तीनों को एक साथ फ़िल्म में देखना काफ़ी एक्साइटिंग होगा।

‘क्रू’ एक कॉमेडी और सस्पेंस से भरी फिल्म है। इस फ़िल्म में करीना, तब्बू और कृति के अलावा दिलजीत दोसांझ, राजकुमार राव, कपिल शर्मा और शहनाज़ गिल नज़र आएँगी। राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर प्रोड्यूस किया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
2.6kmh
40 %
Thu
16 °
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular