30.1 C
New Delhi
Thursday, October 23, 2025
HomeऑटोElectric SUV: टोयोटा भारत में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल...

Electric SUV: टोयोटा भारत में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 550 किमी, ऐसे होंगे फीचर्स

Electric SUV: लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनो को बढ़ावा दे रही है। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों के नए—नए मॉडल पर काम कर रही हैं। अब ऑटो सेक्टर की दिग्गज जापानी कंपनी टोयोटा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Electric SUV: इंडियन मार्केट में पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक कारों और टू व्हीलर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। पेट्रोल— डीजल के बढ़ते दामों और प्रदूषण की वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनो को बढ़ावा दे रही है। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों के नए—नए मॉडल पर काम कर रही हैं। अब ऑटो सेक्टर की दिग्गज जापानी कंपनी टोयोटा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

कब होगी लॉन्च:

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV को अगले साल यानी 2025 में लॉन्च करेगी। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को अनवील किया था। वहीं इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बात करें तो फिलहाल मार्केट पर टाटा मोटर्स का कब्जा बरकरार है। लेकिन माना जा रहा है कि टोयोटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय मार्केट में आने के बाद टाटा मोटर्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

सिंगल चार्ज पर चलेगी 550 किलोमीटर:

टोयोटा की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी की इस कार की लंबाई 4300 मिली, चौड़ाई 1820 मिमी और ऊंचाई 1620 मिमी होगी। वहीं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें C–साइज की एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप दिया जाएगा।

वहीं कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि टोयोटा अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैट्री पैक दे सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार कार में 60kWh की बैटरी लगी होगी जो सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर चलेगी। वहीं कार में लगी दूसरी बैटरी 48kWh की होगी जो 400 किलोमीटर का रेंज देगी।

इन कारों से होगा मुकाबला:

बता दें कि अभी भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक कारें हैं, जो लोगों की पसंद बनी हुई हैं। ऐसे में जब टोयोटा की इलेक्ट्रिक अर्बन एसयूवी कार यहां लॉन्च होगी तो उसका मुकाबला आगामी समय में लॉन्च होने वाली हुंडई क्रेटा EV, टाटा कर्व EV और मारुति EVX से होगा। बता दें कि ये सभी इलेक्ट्रिक कारें अभी लॉन्च होने की तैयारी में हैं। बात करें टोयोटा की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की तो इसका इंटीरियर पूरी तरह से आपको लग्जरियस फील देगा। इसके साथ ही इसके अन्य फीचर्स भी पूरी तरह से मॉर्डन होंगे। कार की डिजाइन भी बहुत आकर्षक होने की संभावना है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
30.1 ° C
30.1 °
30.1 °
42 %
2.6kmh
0 %
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
33 °

Most Popular