17.1 C
New Delhi
Saturday, December 13, 2025
HomeएंटरटेनमेंटAkshay Kumar dead sea look: बड़े मियां अक्षय कुमार ने डेड सी...

Akshay Kumar dead sea look: बड़े मियां अक्षय कुमार ने डेड सी में लगाई डुबकी, PHOTO देख पहचान नहीं पाएंगे आप

Akshay Kumar Dead Sea Look: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की ये फोटो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही है। इस फोटो में उनका हाल ऐसा है कि उनको पहचान पाना बेहद मुश्किल है।

Akshay Kumar Dead Sea Look: अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए तो फेमस हैं ही, अब उनका यह नया कारनामा उन्हें और पब्लिसिटी दिला रहा है। कुछ घंटों पहले ही अक्षय कुमार ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें अक्षय कुमार कई जेंट्स के साथ काले रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। ये लोग कोई और नहीं बल्कि अकी की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की टीम है। अक्की के इस लुक को देखकर फैंस का कहना है कि अक्की चाँदनी चौक टू चाइना की जगह साउथ अफ़्रीका पहुँच गए हैं। फैंस अक्षय कुमार को देखकर यही टाईटल दे रहें हैं।

अक्षय कुमार इस समय जॉर्डन में अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने थोड़ा टाइम निकाला और चिल करने के लिए अपनी टीम के साथ डेड सी के बीच पर जाकर वहाँ डुबकी लगाई। इस तस्वीर में हर कोई काले रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस तस्वीर को देखकर अक्षय को पहचान पाना नामुमकिन लग रहा है। हालाँकि अगर आप अक्की के फ़ैन हैं तो आप उन्हें ज़रूर पहचान लेंगे। वैसे देखा जाए तो (Akshay Kumar) के बग़ल में (Tiger Shroff) भी खड़े नज़र आ रहें हैं। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वही पुराने घिसे-पिटे मीम से तंग आ चुके हैं ? तो लीजिए पेश है कुछ नया मड मैटीरियल’ //यानी की (Akshay Kumar dead sea look)।

अक्षय कुमार की इन तस्वीरों पर मज़ेदार कमेंट्स आ रहें हैं। अक्षय कुमार की इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट किया ‘बुरा ना मानो होली है’। तो वहीं एक और फैन ने लिखा, छोटी गंगा बोल कर नाली में कुदा दिया। एक और फ़ैन ने लिखा, बस इसमें भी अच्छे लग रहे अक्की सर। तो एक फ़ैन ने लिखा चाँदनी चौक टू साउथ अफ़्रीका।  

अक्षय कुमार की फ़िल्म (bade miyan chote miyan 2024) 2024 की ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। ये पहली बार होगा जब ये दोनों स्टार्स एक साथ नज़र आने वाले हैं। इससे पहले टाइगर श्रॉफ एक्टर ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर’ में नज़र आ चुके है। अक्षय कुमार के साथ टाइगर की ये कोलैबोरेशन काफी जबरदस्त मानी जा रही है। अभी तक जो भी पोस्टर्स और लुक्स देखने को मिले हैं उनसे तो फिल्म काफी प्रॉमिसिंग लग रही है। बहरहाल, फैंस को फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है, जोकि इस साल ईद पर जाकर खत्म होगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
77 %
2.1kmh
40 %
Sat
21 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular