Weather Update : देशभर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में लगातार हिमपात हो रहा है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में बादल और सूर्य के बीच लुकाछिपा का खेल चल रहा है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दो दिनों तक बारिश और ओलावृद्धि को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई देश के कई शहरों में सोमवार सुबह से बादलों ने डेला डाल रखा है। बीते दिनों से ठंडी हवा चलने से सर्दी में इजाफा हो गया है। आईएमडी के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में आंधी तूफान से साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
बारिश, आंधी, तूफान और ओले की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने कहा है कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 29 फरवरी को भारत के पहाड़ी राज्यों में दस्तक देने जा रहा। आईएमडी के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश, आंधी, तूफान और ओले की चेतावनी जारी की है। कुछ राज्यों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन रात में अभी भी ठंडक महसूस हो रही है। आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
दिल्ली में बूंदाबांदी से बदलेगा मौसम
पहाड़ों में बर्फबारी का असर दिल्ली में भी दिखाई दिया। दिल्ली में बारिश होेने की संभावना है। राजधानी में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार रात दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा।
इन राज्यों में होगी हल्की से मध्यम बारिश
उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में फिर से मौसम बदलने वाला है। आईएमडी के अनुसार 27 फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, यूपी, एमपी, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान जारी किया गया है।
पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी
आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान में बिजली गिरने के साथ ही गरज चमक से बारिश और बर्फबारी की है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।