Weather Update : देशभर में इन दिनों गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं कुछ जगह में बादल छाने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। राजस्थान, पंजाब सहित कुछ राज्यों में आज बादलों ने डेरा डाल रखा है। तेज हवा चलने से चिलचिलाती धूप से राहत मिली है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों मेें मौसम बदलने वाला है। आगामी दो दिनों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। त्रिपुरा में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, मध्य महाराष्ट्र में ओले गिरे और धूल भरी आंधी चली।
Table of Contents
दिल्ली में 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं
एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से देश की राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक तेज हवाए चलेगी। कई इलाकों में इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को झमाझम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश और तेज हवा की वजह से पांच दिनों तक दिल्ली एनसीआर के इलाकों में गर्मी नहीं सताएगी। दिल्ली में बारिश के साथ हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।
यूपी में आंधी तूफान की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलने वाला है। मौसम विज्ञाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेगी। आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है। कई जगह हल्की बारिश के साथ 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
महाराष्ट्र के इन राज्यों में IMD का अलर्ट
महाराष्ट्र में भी मौसम का मिला जुला असर देखने को मिलेगा। प्रदेश में कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार कई जिलों में लू भी सताएगी। सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ ओले गिरे। मराठवाड़ा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र में आज तूफानी हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है। वहीं धाराशिव, अकोला, अमरावती, बुलढाना, वाशिम, सांगली और सोलापुर में बारिश की संभावना है।
हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 18-20 अप्रैल बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, उत्तराखंड में 19 और 22 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान व बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 19 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भविष्यवाणी की गई है।
इन राज्यों में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार में 18 और 19 अप्रैल को 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में मध्यम बारिश, आंधी तूफान व तेज हवा चलेगी। असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में बहुत से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।