Weather Update: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड की विदाई होने वाली है। बीते दो दिनों से राजधानी दिल्ली, नोएडा और राजस्थान सहित कई राज्यों में सूर्य देव में अपना तेज दिखाने लगे है। इससे इससे दिन में चार से पांच डिग्री तापमान में वुद्धि हुई है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के बड़े हिस्से के लिए एक महत्वपूर्ण मौसम चेतावनी जारी की है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर व पश्चिमी भारत के कई इलाकों में बारिश तथा पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है। आने वाले दिनों में ठंड फिर से लौट सकती है।
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली का मौसम भी बदल गया है। सुबह के समय ठंड में कमी रिकॉर्ड की जा रही है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभी की वजह से 20 और 21 फरवरी की रात को हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है। दिल्ली एनसीआर के कुछ स्थानों बूंदाबांदी होने से फिर से सर्दी बढ़ सकती है।
राजस्थान के इन जिलों बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18 फरवरी से मौसम में बड़ा बदलाव होने का पूर्वानुमान जताया है। 19 से 20 फरवरी के दौरान राजस्थान के अलावा दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान खासकर राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, अलवर, अजमेर, जैसलमेर, दौसा, टोंक, भरतपुर, भीलवाड़ा आदि जगहों में हल्की बारिश होने के आसार है।
इन राज्यों में होगी बारिश
IMD के अनुसार आज से कई राज्यों का मौसम बदलने वाला है। उत्तरी और पश्चिमी भारत के बड़े हिस्से के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसमें अगले कुछ दिनों में ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 से 22 फरवरी तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यूपी, बिहार, राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। पंजाब में 18 से 22 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश, आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि होगी।
पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
पहाड़ों पर भी आंधी तूफान के साथ बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है।