Realme: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां समय—समय पर अपने नए—नएम मॉडल लॉन्च करती रहती हैं। अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्दी ही अपना एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रियलमी का यह फोन एंट्री लेवल सेगमेंट का फोन होगा। Realme ने अपने इस आगामी सस्ते 5जी स्मार्टफोन को टीज करना भी शुरू कर दिया है। रियलमी के इस डिवाइस का नाम Realme C65 5G होगा। बताया जा रहा है कि रियलमी का यह फोन C-सीरीज का हिस्सा होगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
Table of Contents
माइक्रो साइट कर दी लाइव:
रियलमी ने स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी का यह अगामी सस्ता 5जी स्मार्टफोन Realme C65 5G लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी ने अपने इस आगामी फोन की एक माइक्रो साइट भी लाइव कर दी है। हालांकि रियलमी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी कुछ संकेत दिए हैं। जानते हैं इसकी संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।
इतनी हो सकती है कीमत:
बात करें रियलमी के इस सस्ते 5जी स्मार्टफोन की कीमत की तो Realme C65 5G एक एंट्री लेवल सेगमेंट का स्मार्टफोन होगा। कंपनी के अनुसार, इस आगामी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि अपने सेगमेंट में यह स्मार्टफोन सबसे तेज 5G इनेबल फोन होगा। इसके वैरिएंट को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
डिजाइन:
बात करें आगामी स्मार्टफोन Realme C65 5G के डिजाइन की तो इसका डिजाइन हाल में लॉन्च हुए दूसरे Realme स्मार्टफोन्स की तरह ही होगा। दरअसल, रियलमी के इस आगामी स्मार्टफोन्स की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं, जिनसे इस फोन के कुछ फीचर्स के बारे में पता चलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी के इस आगामी स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि इस प्रोसेसर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स:
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Realme C65 5G में 6.67-inch की LCD स्क्रीन दी जा सकती है, रिफ्रेश रेट 120Hz सपोर्ट के साथ आने की संभवना है। बताया जा रहा है कि रियलमी इस स्मार्टफोन में रेनवॉटर स्मार्ट टच सपोर्ट भी दे सकती है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो संभावना जताई जा ही है कि रियलमी इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दे सकती है।
स्टोरज और कैमरा सेटअप:
हालांकि कंपनी ने इस फोन के वैरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रियलमी का यह फोन 4GB और 6GB RAM विकल्प में 128GB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें ग्राहक माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को एक्सपैंड भी कर सकते हैं।
वहीं बात करें इसके कैमरा सेटअप की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका मेन लेंस 50MP का हो सकता है। इसके अलावा एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंवनी इसमें 5000mAh पावर की दमदार बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।