Honor: जल्द ही भारत में लॉन्च होगा Honor का Fold Phone, ये होंगे फीचर्सस्मार्टफोन निर्माता कंपनियां मार्केट में नई नई डिजाइन के स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। Samsung और OnePlus जैसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भारत में पहले ही Fold Smartphone लॉन्च कर चुकी हैं। वहीं वीवो भी भारत में जल्द ही अपना फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
हालांकि वीवो ने अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अब एक और कंपनी भारतीय बाजार में Fold Smartphone लॉन्च करने की योजना बना रही है। दरअसल, HTech नाम की कंपनी भारतीय बाजार में Honor ब्रांड के फोन की बिक्री करती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, HTech कंपनी भारत में Honor का एक फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
Table of Contents
लॉन्च होगा Honor का फोल्ड स्मार्टफोन:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, HTech कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने साफ संकेत दिए हैं कि Honor की Magic स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में एक लेटेस्ट फोल्ड स्मार्टफोन भी शामिल होगा। बताया जा रहा है कि Honor के इस फोल्ड स्मार्टफोन का नाम Honor Magic V2 foldable होगा।
इसके इस सीरीज के तहत कंपनी 2 और फोन लॉन्च करेगी। इन फोन के नाम Honor Magic V2 और Honor Magic V2 RSR होंगे। बताया जा रहा है कि Honor के ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करेंगे।
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है Honor Magic V2:
बता दें कि Honor की Magic सीरीज के तहत Honor Magic V2 और Honor Magic V2 RSR ग्लोबल मार्केट में पहले से ही लॉन्च हो चुके हैं। Honor Magic V2 स्मार्टफोन का ऐलान कंपनी ने पिछले साल सितंबर माह में आयोजिक एक कार्यक्रम IFA 2023 में किया था। इसके बाद कंपनी ने इस फोन का एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया था, जिसका नाम Honor Magic V2 RSR है।
Honor Magic V2 के फीचर्स:
बात करें Honor के इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स की तो दोनों ही फोन Honor Magic V2 और Honor Magic V2 RSR एंड्रॉयड 13 आधारित MagicOS 7.2 पर काम करते हैं। Honor के इन दोनों स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.43-inch की OLED कवर डिस्प्ले और 7.92-inch का इनर OLED डिस्प्ले दिया है।
Honor के इन दोनों फोन्स में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का उपयोग किया गया है। बात करें इनकी स्टोरेज और रैम की तो इन फोन्स में कंपनी ने 16Gb Ram और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी है।
Honor Magic V2 का कैमरा सेटअप:
बात करें इनके कैमरा सेटअप की तो कंपनी ने Honor Magic V2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है। यह कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसके अलावा इसमें दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्ल का telephoto लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
वहीं फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है। इसके साथ 66W चार्जर भी मिलता है। हालांकि यह जानकारी अभी तक सामे नहीं अई है कि भारत में लॉन्च होने वाले वैरिएंट में कंपनी इसके फीचर्स में बदलाव करेगी या इसके स्पेसिफिकेशन ग्लोबल वेरिएंट जैसे ही होंगे।