14.1 C
New Delhi
Thursday, January 16, 2025
HomeटेकMotorola: मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया Moto G64 5G स्मार्टफोन, जानिए...

Motorola: मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया Moto G64 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Motorola: इससे पहले कंपनी ने Moto G62 को 2022 में लॉन्च किया था| Moto G64 5G इसी फ़ोन का अपग्रेडेड संस्करण है| Moto G64 5G भारत में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है|

Motorola: मोटोरोला ने आज अपने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए Moto G64 5G को लॉन्च किया है| इससे पहले कंपनी ने Moto G62 को 2022 में लॉन्च किया था| Moto G64 5G इसी फ़ोन का अपग्रेडेड संस्करण है|

Moto G64 5G भारत में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है| इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। यह फ़ोन 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही यह Android 14 को सपोर्ट करता है| आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स के बारे में।

Moto G64 5G का मूल्य:

Moto G64 5G के 2 वेरिएंट आते हैं | पहला वेरिएंट 8GB+128GB का है जिसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है| इसका दूसरा वेरिएंट 12GB+256GB स्टोरेज है| इस मॉडल की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है| बता दें कि यह एक इंट्रोडक्ट्री प्राइस है ,जिसे शायद बाद में बदला जा सकता है |

इसे Flipkart और मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है| यह पर्ल ब्लू, आइस लिलैक और मिंट ग्रीन रंगों में आता है। कंपनी द्वारा एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,100 रुपये तक की छूट लॉन्च ऑफर के तौर पर दी जा रही है।

Motorola G64 5G स्पेसिफिकेशन्स:

Moto G64 5G में 120 Hz एलसीडी स्क्रीन, पूर्ण एचडी+ रेजोल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन हैं। इसमें दो रियर कैमरा हैं, एक 50MP रियर कैमरा जो OIS सपोर्ट करता है और दूसरा 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

डिस्प्ले:

6.5 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन, 2400 x 1080 पिक्सल का पूर्ण एचडी+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा, और सेंटर्ड पंच होल नॉच।

प्रोसेसर:

मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 SoC, PowerVR BXM-8-256 GPU प्रोसेर दिया है।

स्टोरेज:

बात करें इस स्मार्टफोनके स्टोरेज और मेमोरी की तो यह फोप दो स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इसका एक वैरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं दूसरा वैरिएंट 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ और एक (हाइब्रिड) माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी आता है। वहीं एक वैरिएंट में 8GB रैम दी गई है। दूसरे वैरिएंट में 12GB LPDDR4X रैम दी गई है।

सॉफ्टवेयर:

मोटोरोला ने आने इस फोन में नMyUX, Android 14 पर आधारित सॉफ्टवेयर दिया है, जो कि Android 15 पर अपग्रेड करने योग्य भी है। इसके साथ ही कंपनी इयमें तीन साल के सुरक्षा पैच अपडेट के लिए सपोर्ट भी दे रही है।

कैमरा सेटअप:

बात करें इस फोन के कैमरा सेटअप की तो इसमें कंपनी ने सेल्फी के लिए फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 16MP सेंसर वाला कैमरा दिया है। वहीं इसके बैक पैनल में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 118° फील्ड ऑफ व्यू और मैक्रो विज़न के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही बैक पैनल में कैमरा के साथ एक LED फ्लैश दी गई है।

बैटरी:

मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में 6,000mAh पावर की दमदार बैटरी दी है जो 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें कंपनी ने यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया है। वहीं ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर दिए गए है। इसके साथ ही इस फोन में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो, मोटो स्पैटियल साउंड और 3.5 मिमी ऑडियो जैक दिया गया है।

सिक्योरिटी:

कंपनी में सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा यह फोन IP52 वाटर रसिस्टेंस डिजाइन, मोबाइल के लिए थिंकशील्ड, मोटो सिक्योर के साथ आता है। कनेक्टिविटी कि लिए इसमें डुअल-सिम, 5जी (14 बैंड), वाईफाई 5 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
82 %
0kmh
4 %
Thu
17 °
Fri
22 °
Sat
23 °
Sun
24 °
Mon
24 °

Most Popular