24.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeटेकMobile safety tips: बिना एंटीवायरस ऐसे पता करें कहीं आपके मोबाइल में...

Mobile safety tips: बिना एंटीवायरस ऐसे पता करें कहीं आपके मोबाइल में वायरस तो नहीं आ गया

Mobile safety tips: टेक्नोलॉजी के इस जमाने में स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है। मोबाइल में हम अपना पर्सनल डेटा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्टोर करके रखते हैं। साइबर क्रीमिनल्स और हैकर्स अलग—अलग तरीकों से लोगों के मोबाइल हैक कर लेते हैं। इनमें सबसे कॉमन तरीका है मैलवेयर या वायरस। बता दें कि कई बार तो यूजर्स को पता भी नहीं चल पाता कि कोई खतरनाक वायरस उनके मोबाइल में एंट्री कर चुका है। हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल में वायरस तो नहीं आ गया है। इन संकेतों से आप बिना एंटीवायरस के वायरस को ट्रैक कर सकते हैं।

Mobile safety tips: टेक्नोलॉजी के इस जमाने में स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है। मोबाइल में हम अपना पर्सनल डेटा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्टोर करके रखते हैं। आजकल बैकिंग के काम भी मोबाइल से ही होते हैं। वहीं पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम के मामले भी काफी बढ़ गए हैं। बता दें कि साइबर क्रीमिनल्स और हैकर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के मोबाइल हैक कर लेते हैं।

इनमें सबसे कॉमन तरीका है मैलवेयर या वायरस। हैकर्स किसी तरह से लोगों के मोबाइल में वायरस की एंट्री करा देते हैं और उसके बाद यूजर की सभी पर्सनल डिटेल्स चुरा लेते हैं। इसके अलावा कई बार हमारे मोबाइल में ये वायरस किसी ऐप या अन्य फाइल के जरिए भी आ जाते हैं।

बैंक अकाउंट में लगा सकते हैं सेंध:

बता दें कि हैकर्स मैलवेयर या वायरस के जरिए आपके स्मार्टफोन को हैक भी कर सकते हैं। स्मार्टफोन हैक करने के बाद वे कई बार यूजर्स के बैंक अकाउंट तक में सेंध लगा देते हैं। बैंकिग डिटेल्स चुराने के बाद वे लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं। बता दें कि कई बार तो यूजर्स को पता भी नहीं चल पाता कि कोई खतरनाक वायरस उनके मोबाइल में एंट्री कर चुका है। हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल में वायरस तो नहीं आ गया है। इन संकेतों से आप बिना एंटीवायरस के वायरस को ट्रैक कर सकते हैं।

अचानक फोन को स्लो हो जाना या गर्म हो जाना:

बता दें कि स्मार्टफोन में जब कोई वायरस आ जाता है कि फोन में कुछ संकेत मिलने लगते हैं और फोन में कई तरह की परेशानियां आने लगती है। अगर आपका फोन अचानक कभी कभी बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझ जाइए कि आपके मोबाइल में वायरस हो सकता है। इसके अलावा अगर आपका फोन सही चलते—चलते अचानक स्लो हो जाता है तो यह भी फोन में वायरस होने का संकेत हो सकता है।

फाइल का करप्ट हो जाना:

कई बार आपने नोट किया होगा कि फोन में कई बार कोई फाइल अपने आप ही करप्ट हो जाती है। इसके अलावा कई बार मोबाइल का डेटा भी अपने आप डिलीट हो जाता है। जो फाइल पहले आसानी से खुल रही होती है, वो फाइल नहीं खुलती या खुलने में बहुत टाइम लगा देती है। अगर आपके फोन में भी ऐसा हो रहा है तो हो सकता है आपके फोन में कोई वायरस घुस गया हो।

पॉपअप ऐड और मोबाइल डेटा:

लगभग सभी लोग स्मार्टफोन में इंटरनेट का भी उपयोग करते हैं। जब हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ विज्ञापन भी नजर आते हैं। बता दें कि इंटरनेट एक प्रमुख जरिया है, जिसके जरिए वायरस आपके मोबाइल में एंट्री ले सकता है। ऐसे में अगर आपके फोन में कोई वायरस आ गया तो आपके मोबाइल का इंटरनेट डेटा जल्दी खत्म होने लगेगा। इसके अलावा आपके में ज्यादा पॉपअप ऐड दिखाई देने लगेंगे। ये संकेत मिलने पर सतर्क हो जाएं।

फोन की बैटरी:

क्या आपको पता है कि मोबाइल की बैटरी से भी वायरस होने के संकेत मिलते हैं। दरअसल, मोबाइल की बैटरी का परर्फोमेंस अचानक कमजोर जाना भी वायरस के संकेत हो सकते हैं। अगर आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी जल्दी खत्म हो रही है तो आपके फोन में वायरस हो सकता है।

हालांकि अगर मोबाइल 2-3 साल पुराना हो तो भी बैटरी की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप अपने मोबाइल की बैटरी को बदल लें। अगर बैटरी बदलने के बाद भी वह जल्दी खत्म हो रही है तो ऐसा वायरस के कारण हो सकता है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
83 %
1kmh
20 %
Tue
28 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °

Most Popular