IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर एक और निराशाजनक मोड़ पर आकर खत्म हो गया है। बुधवार को एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट से मिली हार के साथ CSK टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। यह पहली बार है जब इस प्रतिष्ठित फ्रेंचाइज़ी ने लगातार दो सीज़नों में प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम के लिए यह एक ऐतिहासिक गिरावट मानी जा रही है।
Table of Contents
IPL 2025: करन की पारी ने दिखाई उम्मीद, लेकिन अंत में निराशा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 190 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले में ही 48 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इस मुश्किल स्थिति में सैम करन ने पारी को संभाला और केवल 47 गेंदों पर 88 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी में नौ चौके और चार छक्के शामिल थे।
IPL 2025: जानसेन के आउट होने पर लड़खड़ाई चेन्नई की पारी
करन ने डेवॉल्ड ब्रेविस (32 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। करन की सबसे धमाकेदार बल्लेबाज़ी 16वें ओवर में देखने को मिली, जब उन्होंने युवा गेंदबाज़ सुर्यांश शेडगे की गेंदों पर 26 रन बटोर लिए। ऐसा लग रहा था कि CSK 200 के पार पहुंच जाएगी, लेकिन 18वें ओवर में मारको जानसेन की एक शॉर्ट गेंद पर करन आउट हो गए और चेन्नई की पारी फिर लड़खड़ा गई।
IPL 2025: चहल की हैट्रिक ने कर दिया खेल खत्म
जहां चेन्नई एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, वहीं युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में कमाल कर दिया। उन्होंने इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी को पहले एक छक्का मारा और फिर अगली गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इसके बाद चहल ने दीपक हुड्डा, अंकुश कांबोज और नूर अहमद को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी दूसरी आईपीएल हैट्रिक पूरी की। CSK आखिरी ओवरों में पूरी तरह बिखर गई और टीम 190 रन पर ही सिमट गई।
पंजाब की ठोस शुरुआत और अय्यर का नेतृत्व
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत आक्रामक रही। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंदों में 54 रन बनाकर टीम को मजबूत आधार दिया। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ पहले विकेट के लिए तेज़ 72 रन जोड़े। अय्यर ने एक कप्तान के रूप में धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया और 41 गेंदों में 72 रन की पारी खेली।
पंजाब ने 19.4 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
हालांकि मिडल ऑर्डर में कुछ झटके लगे, जब प्रभसिमरन और शशांक सिंह (23) आउट हुए, लेकिन टीम घबराई नहीं। अय्यर ने आखिरी ओवरों में खुद को जिम्मेदारी से खड़ा रखा और अंततः पंजाब किंग्स ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
CSK की गिरती साख, भविष्य पर सवाल
इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीज़न का दरवाज़ा बंद हो गया है। 2024 में भी टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी, और अब 2025 में लगातार दूसरी बार बाहर होना प्रशंसकों और प्रबंधन दोनों के लिए चिंताजनक है। टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों का फॉर्म और उम्र भी अब सवालों के घेरे में है। खासकर एमएस धोनी, जिनके भविष्य को लेकर पहले से ही अटकलें लग रही थीं, अब एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
पंजाब किंग्स की उम्मीदें ज़िंदा
वहीं दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने इस जीत के साथ अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम संतुलित और आक्रामक दिखाई दे रही है। युजवेंद्र चहल की हैट्रिक और बल्लेबाज़ों की संयमित पारी ने यह साबित कर दिया कि टीम अब बड़े मुकाबलों में भी जीत हासिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें:-
IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, IPL में सबसे तेज भारतीय शतक; बिहार सरकार देगी 10 लाख का सम्मान