29.6 C
New Delhi
Wednesday, July 2, 2025
HomeखेलIPL 2024 : कोलकाता नाईट राइडर्स तीसरी बार बना आईपीएल चैंपियन, फाइनल...

IPL 2024 : कोलकाता नाईट राइडर्स तीसरी बार बना आईपीएल चैंपियन, फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

IPL 2024 : कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल फ़ाइनल में रविवार को आठ विकेट से रौंद कर 57 गेंद शेष रहते तीसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया।

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रविवार को आठ विकेट से रौंद कर 57 गेंद शेष रहते तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए इस खिताबी मुकाबले में हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और सिर्फ 113 रन पर ही ढेर हो गई। यह आईपीएल के इतिहास में खेले गए फाइनल का सबसे छोटा स्कोर है। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसल (19 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतक बनाया।

गलत साबित हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स की पारी की शुरुआत करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा खिताबी मुकाबले में सस्ते में ढेर हो गए। मिशेल स्टार्क ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को बेहतरीन अंदाज में बोल्ड का हैदराबाद को ऐसा झटका दिया जिससे उसकी पारी अंत तक उबर नहीं पाई। कुल मिलाकर हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला उसके लिए गलत साबित हुआ।

सनराइजर्स हैदराबाद का टूटा सपना

कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेट दिया।
114 रन लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और तीसरी बार आईपीएल का खिताब भी जीत लिया। अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अय्यर और रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच विजयी साझेदारी की।

कोलकाता ने 10 साल बाद जीता आईपीएल

कोलकाता ने 10 साल से खिताब जीतने का इंतजार कर रही थी। हैदराबाद को हराकर वह फिर से आईपीएल की चमचमती ट्रॉफ़ी उठाए। हर साल वह प्रयास करते रही। उसके लड़ाके संघर्ष करते रहे और आज चेपॉक में कोरबो, लोड़बो, जीतबो रे की कहानी सच हो गई। उसने पहली बार 2012 में आईपीएल जीता था। इसके दो साल बाद 2014 में फिर चैंपियन बनी। कोलकाता ने आखिरी बार 2014 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में आईपीएल खिताब जीता था, जो अब फ्रेंचाइजी के मेंटर हैं। आपको बता दें कि कोलकाता चौथी बार फ़ाइनल में पहुंची है और तीन बार उन्हें जीत हासिल हुई है।

आईपीएल के इतिहास में फाइनल का सबसे छोटा स्कोर

कोलकाता और हैदराबाद का फाइनल मुकाबला 29 ओवर में समाप्त हो गया। आईपीएल के 17 साल के इतिहास में यह सबसे छोटा फाइनल मैच का रिकॉर्ड है। कोलकाता ने 57 गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। यह आईपीएल फाइनल में जीत का सबसे बड़ा अंतर (गेंद बाकी रहने का) है। आईपीएल के इस सीजन में कुल 14 शतक लगे। यह एक सीजन में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 12 शतक लगे थे।

कोलकाता का पलड़ा रहा भारी

आमने-सामने की लड़ाई में कोलकाता का पलड़ा भारी रहा। अब तक कोलकाता और हैदराबाद दोनों टीमों के बीच कुल 28 मुकाबले हुए है। इनमें से 19 मुकाबले कोलकाता ने जीते है। वहीं हैदराबाद को सिर्फ 9 मुकाबले में जीत मिली है। अब तक हुए 17 सेशन में केकेआर ने 3 बार खिताब अपने नाम कर लिया, जबकि मुंबई और चेन्नई ने 5-5 बार जीत दर्ज की है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनदाकट, टी नटराजन।
इम्पैक्ट सब: उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फ़िलिप्स, मयंक मार्कंडे, अब्दुल समद।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब : अनुकुल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, के एस भरत, शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड।

RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
29.6 ° C
29.6 °
29.6 °
65 %
3.1kmh
12 %
Wed
37 °
Thu
40 °
Fri
38 °
Sat
36 °
Sun
35 °

Most Popular