RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी हो गया है। राजस्थान मैट्रिक के नतीजे आज 29 मई को शाम 5 बजे जारी किए गए। परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्कोर कार्ड DigiLocker से भी डाउनलोड किया जा सकता है। प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा बच्चे परिणाम का इंतजार कर रहे थे, जो आज खत्म हो गया। रिजल्ट चेक करने लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
Table of Contents
93.03 प्रतिशत बच्चे पास
10वीं की परीक्षा में 93.03 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 3 फीसदी ज्यादा है। 2023 में 10वीं का पासिंग प्रतिशत 90.49 फीसदी रहा था। इसमें भी छात्राओं ने बाजी मारी है। लड़कियों का रिजल्ट 93.46 फीसदी और लड़कों का 92.64 फीसदी रहा है।
10,62,341 विद्यार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 10,62,341 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 10,39,895 छात्रों ने परीक्षा दी। प्रवेशिका के लिए 7063 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। 10वीं परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था।
दौसा की गुड़िया मीणा रहीं 10वीं की टॉपर
बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम जारी किया है। राजस्थान बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में दौसा जिले की गुड़िया मीणा ने टॉप किया है। गुड़िया ने 95.17 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए है।
आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in or rajresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा।
- इसके बाद परिणाम को डाउनलोड कर लें।
- स्टूडेंट्स इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।
साल – पास प्रतिशत (10वीं परिणाम)
2024 – 93.03 फीसदी
2023 – 90.49 फीसदी
2022 – 82.89 फीसदी
2021 – 99.56 फीसदी