27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeबिजनेसBank Holidays June 2024: जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां...

Bank Holidays June 2024: जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें राज्यवार छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays June 2024: भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, जून में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे।

Bank Holidays June 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश सूची के अनुसार, जून 2024 में देश भर के बैंक कुल 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में राज्यवार क्षेत्रीय छुट्टियां, दूसरा और चौथा शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं। जून के महीने में 5 शनिवार हैं। 17 जून को बकरीद यानी ईद-उल-अजहा के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 18 जून को भी जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे तुरंत निपटा लेने चाहिए। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि फिर भी ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम जैसी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) अवकाश और बैंकों के खाते बंद करने के तहत कुछ छुट्टियों को नामित किया है। केद्रीय बैंक की अवकाश सूची के अनुसार, जून के लिए निम्नलिखित बैंक अवकाश हैं।

इन तारीखों को नहीं खुलेंगे बैंक

9 जून : राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्यों में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर बैंक नहीं खुलेंगे।
10 जून : पंजाब में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर बैंकों की छु​ट्टी रहेगी।
14 जून : इस दिन पाहिली राजा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
15 जून : उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में बैंक YMA दिवस पर बंद नहीं खुलेंगे। साथ ही ओडिशा में बैंक राजा संक्रांति के चलते यहां बैंकों की छुट्टी रहेगी।
17 जून : बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में बैंक नहीं खुलेंगे।
21 जून : वट सावित्री व्रत के लिए कई राज्यों में बैंक की छुट्टी रहेगी।

वीकेंड की छुट्टियों की लिस्ट

8 जून को पूरे भारत में दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
22 जून को पूरे भारत में चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा देशभर में रविवार को इन तारीखों पर बैंक नहीं खुलेंगे : 2, 9, 16, 23 और 30 जून।

बैंक की ये सेवाएं रहेगी जारी

हालांकि, छुट्टियों के दौरान बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी। आप जरूरी लेन-देन करने के लिए बैंकों की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या एटीएम और इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। बैंक की छुट्टियों का इन सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
light rain
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
100 %
2.1kmh
100 %
Sun
30 °
Mon
38 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Thu
31 °

Most Popular