Bihar Heatwave: देशभर में बीते कुछ दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है। इसी बीच चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच बिहार में सरकारी स्कूल चालू हैं। बिहार में रिकॉर्ड तोड गर्मी की वजह से मासूम बच्चों का बुरा हाल है। प्रदेश के कई शहरों में पारा 45 डिग्री को पार कर चुका है। वहीं, औरंगाबाद जिले में यह 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बिहार में हीटवेव की वजह से विभिन्न स्कूलों में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका और अन्य कर्मी के बेहोश होने की खबर सामने आई है। हीटवेव का असर को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है।
Table of Contents
कई जिलों में 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएं बेहोश
बिहार में बुधवार को कई जिलों में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश होने की घटना सामने आई है। प्रदेश की राजधानी पटना, जमुई, मुंगेर, बांका, शेखपुरा, मोतिहारी, शिवहर सहित कई जिलों में इस तरह की घटना देखने को मिली है। गर्मी में अचानक स्कूल कैंपस में दर्जन छात्रा बेहोश होकर गिरा। इसके बाद कैंपस में अफरातफरी का माहौल हो गया। बेहोश होने के बाद आनन फानन में स्कूल के शिक्षकों ने छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार जारी है।
एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर बच्चों को बाइक और टेंपो से ले गए अस्पताल
बेहोश छात्रों को पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स मुहैया कराए गए। समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो उन्हें तुरंत बाइक, टेंपो और ई-रिक्शा से जिले के सदर अस्पताल लेकर गए। स्कूल के हेडमास्टर सुरेश प्रसाद ने तुरंत सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगी। हालांकि, एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कक्षा में बेहोश होने लगे बच्चे
हेडमास्टर प्रसाद ने घटना के बारे में बताया और कहा, “आठवीं कक्षा के छात्र सुबह की प्रार्थना में शामिल होने के बाद कक्षा में बेहोश होने लगे। हमने उन्हें पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स मुहैया कराए और एंबुलेंस बुलाई। जब एंबुलेंस नहीं आई तो हमने उन्हें निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।
सभी भर्ती बच्चों की हालत स्थिर
छात्रों के बेहोश होने पर सदर अस्पताल शेखपुरा के डॉ. रजनीकांत कुमार ने कहा कि बढ़ते तापमान के कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां भर्ती छात्रों की हालत अब स्थिर है। छात्रों को हमेशा हाइड्रेटेड रहना चाहिए। उन्हें जितना संभव हो उतना पानी पीना चाहिए। गर्मी में बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है। सभी छात्रों को पानी की बोतलें साथ रखनी चाहिए।
स्कूल में बेहोश होने लगी छात्राएं
भीषण गर्मी के कारण पटना जिले के बाढ़ इलाके में 6 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी है. छात्राओं का इलाज जारी है। बेगूसराय में भी बढ़ती गर्मी के बीच अचानक एक दर्जन से अधिक छात्रा बेहोश हो जाने के कारण हड़कंप बच गया। अरियरी प्रखंड के मनकौल गांव में अवस्थित उत्क्रमित मिडिल स्कूल में सुबह प्रार्थना के दौरान सात से ज्यादा छात्रा विहोश होकर जमीन पर गिर गई। वहीं शेखपुरा में हिट वेव से जन जीवन व्यस्त है तो दूसरी तरफ स्कूल में पढ़ाई करने आ रही छात्राएं बेहोश हो रही हैं।
CM नीतीश ने दिया आदेश, बिहार में सभी स्कूल बंद
बिहार में हीट वेव के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। सीएम नीतीश ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए आदेश दिया है। गुरुवार यानी 30 मई से लेकर 8 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगी। सीएम ने शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को स्कूल बंद करने का निर्देश दिए हैं।