29.1 C
New Delhi
Thursday, September 12, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडGovernment Job : प्राथमिक शिक्षक बनने का मौका, 3600 पदों पर भर्ती...

Government Job : प्राथमिक शिक्षक बनने का मौका, 3600 पदों पर भर्ती का ऐलान

Government Job : उत्तराखंड में जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों के 3600 रिक्त पदों पर जिलेवार भर्ती शुरू होगी। नई नियमावली के अनुसार बीएड डिग्रीधारी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

Government Job : सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। उत्तराखंड सरकार ने प्राािमिक शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। आधिकारिक नोटिफेकेशन के अनुसार प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त 3600 पदों पर जिलेवार भर्ती शीघ्र प्रारंभ होने वाली है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा के अधिकारियों को जिलेवार भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश जारी कर दिए है। धन सिंह रावत ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती में ऐसे डीएलएड व डीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को आवेदन करने में छूट मिलेगी।

बीएड डिग्री वाले अ​भ्यर्थी नहीं होंगे शामिल

शिक्षा रामकृष्ण उनियाल के अनुसार, बेसिक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को जल्द शुरू होने वाली है। इसके संबंध में सभी डीईओ-बेसिक को रिक्त पदों की वास्तविक संख्या की जांच के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि नई नियमावली के अनुसार बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि उत्तराखंड मूल के जिन लोगों को दूसरे प्रदेशों के विधिसम्मत मान्यताप्राप्त संस्थानों से डीएलएड आदि शैक्षिक योग्यता पूरी की हैं, वो भी आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे।

इन अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं

जिन डीएलएड व डीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों ने इन भर्तियों के लिए आवेदन किया था और उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है। उनको फिर से आवेदन नहीं करने की जरूरत नहीं है। ऐसे अभ्यर्थियों को नई भर्ती विज्ञप्ति में दोबारा आवेदन करने में छूट प्रदान की गई है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है। नई नियमावली के अनुसार बीएड डिग्रीधारी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

आयोग से मिल चुकी स्वीकृति

शिक्षा विभाग ने प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के कारण निर्वाचन आयोग से बेसिक शिक्षकों के लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी थी। आयोग से अनुमति दे दी है। राज्य में बेसिक शिक्षकों की भर्ती उत्तराखंड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा (अध्यापक) (संशोधन) सेवा नियमावली-2024 में निर्धारित प्रविधानों के अनुरूप होगी। इस भर्ती को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ करने में जुटी सरकार

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि उतराखंड सरकार प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटी हुई है। प्राथमिक विद्यालयों में स्तरीय शिक्षा मिलनी चाहिए। इसके लिए संसाधनों के साथ शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। आने वाले समय में शिक्षा विभाग कई योजनाओं को अंतिम रूप देने जा रहा है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
89 %
2.1kmh
75 %
Wed
28 °
Thu
25 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
35 °

Most Popular