32.9 C
New Delhi
Wednesday, July 9, 2025
HomeराजनीतिRajya Sabha Election Result: उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा राज्यसभा के लिए...

Rajya Sabha Election Result: उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित, बिहार में 16 सीटों में 10 पर एनडीए का कब्जा

Rajya Sabha Election Result: बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा को मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

Rajya Sabha Election Result: बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में एनडीए के दोनों प्रत्याशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा को मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इन चुनावों में एनडीए की यह जीत पार्टी की मजबूत स्थिति को दर्शाती है। बिहार में कुल 16 सीटों में से 10 पर एनडीए का कब्जा बना हुआ है। उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा की जीत को एनडीए के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सांसद

बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में, उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। लोकसभा चुनाव के बाद रिक्त हुई इन सीटों के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था, जिससे इनकी निर्विरोध जीत सुनिश्चित हो गई। मंगलवार को इन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी सहित एनडीए के कई नेता उपस्थित रहे।

लोगों की आवाज़ संसद में बुलंद करूंगा: उपेंद्र कुशवाहा

राज्यसभा की सदस्यता के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने के लिए संसद के उच्च सदन में जाने का अवसर मिला है। उन्होंने देश को विकसित राष्ट्र और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए अपना और अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का योगदान सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कुशवाहा ने लिखा, इस अवसर पर मेरा यह संकल्प है कि राज्य एवं देश के लाखों-करोड़ों शोषित, वंचित जमात के लोगों की आवाज़ संसद में बुलंद करूंगा।

मनन मिश्र ने जीत के लिए शीर्ष नेताओं का जताया आभार

राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद मनन मिश्र ने जीत के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया और सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसका बखूबी निर्वहन करने की कोशिश करेंगे।

आरजेडी के उपाध्यक्ष रहे देवेंद्र प्रसाद यादव पीके की पार्टी में शामिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी जन सुराज पार्टी में शामिल हुए। यादव, जो पांच बार झंझारपुर से सांसद रह चुके हैं, का जनसुराज में शामिल होना आरजेडी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। यादव का यह कदम बिहार की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव की ओर इशारा करता है, जिससे आने वाले समय में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
32.9 ° C
32.9 °
32.9 °
53 %
1.5kmh
100 %
Wed
32 °
Thu
30 °
Fri
36 °
Sat
39 °
Sun
37 °

Most Popular