26.1 C
New Delhi
Thursday, March 20, 2025
HomeराजनीतिJammu and Kashmir: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की तीसरी...

Jammu and Kashmir: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को तीसरी सूची कर दी है। बीजेपी ने तीसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को तीसरी सूची कर दी है। बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस सूची में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने इस सूची में कई नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि कुछ पुराने और अनुभवी नेताओं को भी शामिल किया है। इस तीसरी सूची के जारी होने के बाद अब बीजेपी की जम्मू-कश्मीर चुनावों के लिए रणनीति और भी स्पष्ट हो गई है। पार्टी इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

तीसरी सूची में 29 प्रत्याशियों का ऐलान

बीजेपी ने मंगलवार को तीसरी सूची में दूसरे चरण में मतदान वाली 10 और तीसरे चरण में मतदान वाली 19 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषण की है। इस लिस्ट में पार्टी ने नगरोटा से देविंदर सिंह राणा, हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे, श्री माता वैष्णो देवी से बलदेव राज शर्मा, कालाकोट सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह, बुधल से चौधरी जुल्फिकार अली, थन्नामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी और पूंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी को टिकट दिया है।

चरण 1 के लिए

उम्मीदवार- विधानसभा सीट
सैयद शौकत गयूर अंद्राबी – पम्पोर
अर्शीद भट्ट – राजपोरा
जावेद अहमद कादरी – शोपियां
मोहम्मद रफीक वानी – अनंतनाग पश्चिम
एडवाेकेट सैयद वजाहत – अनंतनाग
सोफी यूसुफ – श्रीगुफवाड़ा
वीर सराफ – शान्गुस अनंतनाग पूर्व
तारिक कीन – इंदरवल
शगुन परिहार – किश्तवाड़
सुनील शर्मा – पाडेर-नागसेनी
दलीप सिंह परिहार – भद्रवाह
गजय सिंह राणा – डोडा
शक्ति राज परिहार – डोडा पश्चिम
राकेश ठाकुर – रामबन
सलीम भट्ट – बनिहाल
चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर – कोकरनाग

चरण 2 के लिए

उम्मीदवार – विधानसभा सीट
अशोक भट्ट – हब्बाकदल
मोहम्मद अकरम चौधरी – गुलाबगढ़ (एसटी)
कुलदीप राज दुबे – रियासी
बलदेव रज शर्मा – माता वैष्णो देवी
ठाकुर रणधीर सिंह – कालाकोट-सुंदरबनी
चौधरी जुल्फिकार अली – बुधल (एसटी)
मो. इकबाल मलिक – थन्नामंडी (एसटी)
सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी – सुरनकोट (एसटी)
चौधरी अब्दुल गनी – पुंछ हवेली
मुर्तजा खान – मेंढर (एसटी)

चरण 3 की लिस्ट

उम्मीदवार – विधानसभा सीट
पवन गुप्ता – उधमपुर पश्चिम
बलवंत सिंह मनकोटिया – चिनानी
सुनील भारद्वाज – रामनगर (एससी)
जीवन लाल – बनी
सतीश शर्मा – बिलावर
दर्शन सिंह – बसोहली
राजीव जसरोटिया – जसरोटा
विजय कुमार शर्मा – हीरानगर
देविंदर कुमार मणियाल – रामगढ़ (एससी)
सुरजीत सिंह सलाथिया – सांबा
चन्द्र प्रकाश गंगा – विजयपुर
घारू राम भगत – सुचेतगढ़ (एससी)
नरिंदर सिंह रैना – आरएस पुरा (जम्मू दक्षिण)
युद्धवीर सेठी – जम्मू पूर्व
देविंदर सिंह राणा- नगरोटा
अरविंद गुप्ता – जम्मू पश्चिम
शाम लाल शर्मा – जम्मू उत्तर
मोहन लाल भगत – अखनूर (एससी)
राजीव शर्मा – छंब

बीजेपी ने अब तक 45 उम्मीदवारों के नाम ​का किया ऐलान

इससे पहले बीजेपी ने सोमवार को पहली और दूसरी लिस्ट जारी की थी। पहली सूची में 15 उम्मीदवार और दूसरी में सिर्फ एक प्रत्याशी को ऐलान किया गया था। इस सूची के साथ, बीजेपी ने पहले चरण के चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की तैयारी को और अधिक मजबूत किया है। बीजेपी अपनी तीनों सूचियों को मिलाकर अब तक 45 उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर चुकी है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
34 %
2.1kmh
2 %
Thu
29 °
Fri
34 °
Sat
35 °
Sun
35 °
Mon
37 °

Most Popular